आने वाले वेडिंग सीजन में लें शहनाज के लुक्स से टिप्स।
शहनाज की ये साड़ी काफी प्यारी लग रही है।
ये किसी भी इवेंट के लिए परफेक्ट है।
शहनाज ने दो नेकपीस पहना है, दोनों ही बेहद खूबसूरत हैं।
शहनाज ने अपने बालों में गजरा लगाकर अपने लूक को कंप्लीट किया है।
शहनाज का मेकअप भी क्या खूब किया गया है।
अगर आप भी वियर करना चाहती हैं साड़ी तो इस तरह की साड़ी को चुन सकती हैं।
शहनाज की ये ब्लश पिंक सिक्वेंस साड़ी वेडिंग ओकेजन के लिए एकदम परफेक्ट है।
अगर अपने लूक में देना चाहती हैं पंजाबी तड़का तो ट्राई करें इस तरह के पटियाला।
गाउन का चुनाव भी इन ओकेजंस के लिए महिलाएं करती हैं। आप भी इस तरह का गाउन चुन सकते हैं।
शहनाज का ये सूट बड़े इयररिंग्स के साथ काफी शानदार लग रहा है।
वेडिंग पार्टी में तो सभी कलरफुल ड्रेसेस पहनते हैं। अगर आपको भी दिखना है सब से अलग तो चुन सकते हैं ये व्हाइट शूट।
इस करवाचौथ पर ट्राई करें ये खास चोकर।
click for more