तेजस्वी प्रकाश ने अपने प्यार करण के लिए रखा सरप्राइज़ बर्थडे पार्टी।
करण कुंद्रा अपना बर्थडे केक काटते हुए।
करण ने पार्टी के दौरान अपने माता पिता को जोर से हग किया।
तेजस्वी प्रकाश ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में करण के लिए ढेर सारी रोमांटिक लाईन लिखी।
उन्होंने लिखा कि हैप्पी बर्थडे माय लव, मेरी खुशी, मेरी ताकत, मेरी कमजोरी, मेरा दिल, मेरी सांस, मेरी शांति, मेरा घर, मेरा जहान, सिर्फ और सिर्फ मेरे, सनी।
करण और तेजस्वी का ये प्यार भरा रोमांटिक सीन हार्ट टचिंग है।
करण और तेजस्वी दोनों ने अपने लिए ब्लैक कलर का आउटफिट चुना।
करण को इन तस्वीरों में खूब मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
करण ने 11 अक्टूबर को अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट किया।
कैटरीना कैफ का ग्लैमरस लुक।
click for more