सब की छोटी बहू रुबीना दिलैक ने भी पति अभिनव के लिए लंबी उम्र की कामना की।
रुबीना ने अपने करवाचौथ लुक के लिए एक बेल स्लीव वाला वेलवेट अनारकली सूट चुना।
श्रद्धा ने करवाचौथ व्रत के लिए एक गॉर्जियस लहंगा वियर किया है।
श्रद्धा ने अपने हाथों में मेहंदी से पति राहुल का नाम भी लिखवाया।
श्रद्धा का डीप नेक ब्लाउज श्रद्धा को एक सेंसुअस लुक दे रहा है।
दिशा और राहुल की जोड़ी बहुत प्यारी लग रही है।
दिशा ने एक लाल रंग का सूट पहन के करवाचौथ का पूजा किया।
दिशा ने राहुल का पैर छुकर पति का आशीर्वाद लिया।
तो राहुल ने भी दिशा के पैर छू लिए।
दृष्टि और सनाया ने एक साथ करवाचौथ सेलिब्रेट किया।
करवाचौथ सेलिब्रेशन में दिखा दोनों का रोमांस।
v
सनाया इरानी ने अपने हाथों में बने चाँद और सितारे को फ्लॉन्ट किया।
करवाचौथ में दिखा देबीना का लुक बेहद खास।
देबीना ने अपने लिए रेड कलर का शरारा चुना।
देबीना और गुरमीत की हैप्पी फैमिली पोज।
कैटरीना से लेकर रवीना तक देखे इन सेलेब्स का करवाचौथ लुक।
click for more