श्वेता तिवारी के इस लुक को देखकर उनके फैंस दिल हार बैठे हैं।
यलो लहंगे में श्वेता बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।
एक यूजर ने लिखा की सबकी हर साल उम्र बढ़ती है पर आप तो हर साल एक साल छोटी होती जा रही हैं।
फैंस उनके इस लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं।
श्वेता की इस गोल्डन खूबसूरती का अंदाज ही अलग है।
इस लुक को कंप्लीट करने के लिए श्वेता ने लहंगे के साथ मैचिंग चूड़ियां और ज्वेलरी भी कैरी किया है।
श्वेता को देख के लगता ही नहीं कि इनकी इतनी बड़ी बेटी भी है।
श्वेता चाहे कोई भी आउटफिट पहनें हर आउटफिट में उनका अंदाज दिलकश ही रहता है।
रिप्ड जींस और क्रॉप टॉप में श्वेता कहर ढाती नजर आ रही है।
श्वेता इस उम्र में भी अपनी खूबसूरती से सभी अभिनेत्रियों को पीछे छोड़ देती है।
बैकलेस ड्रेस में हिना का कातिलाना अंदाज।
click for more