कैटरीना का ब्लैक लेदर ड्रेस लुक।

हाल ही में कैटरीना की फ़िल्म फ़ोन भूत का सॉन्ग रिलीज हुआ है।

फ़ोन भूत के म्यूजिक इवेंट में छा गई कैटरीना।

इस शॉर्ट ब्लैक ड्रेस के साथ कैटरीना ने हाई पोनीटेल किया है।

इस ब्लैक लेदर ड्रेस में कैटरीना ने जमकर किया भांगड़ा।

फैंस कह रहे हैं कि कैटरीना ने विकी से सीखा भांगड़ा।

फोन भूत के अलावा कैटरीना “जी ले जरा” और “टाइगर 3” में नजर आने वाली हैं।

फोन भूत एक हॉरर कॉमेडी ड्रामा फिल्म है।