माधुरी दीक्षित साड़ी में बनी फूलों की रानी।
vमाधुरी आए दिन साड़ी में अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती।
पीली साड़ी में माधुरी लग रही हैं बेहद खूबसूरत।
माधुरी जो भी साड़ी पहनती हैं, उसका लुक वाकई कमाल का होता है।
इस साड़ी के साथ माधुरी ने मैचिंग ज्वैलरी कैरी किया है अपने बालों में फूल भी लगाए हैं।
माधुरी ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया की, फूलों की रानी बहारों की मल्लिका।
इस उम्र में भी माधुरी अपने लुक से सभी को दीवाना कर देती हैं।
माधुरी इस साड़ी में वाकई में बहारों की मल्लिका ही लग रही हैं।
फ़ोन भूत के म्यूजिक इवेंट में छा गई कैटरीना।
find more