प्रिटी है जान्हवी का दिवाली सीज़न ड्रेस।

डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है ये खूबसूरत ड्रेस।

इस सिमरी ग्रीन ड्रेस में जान्हवी हुस्न की मल्लिका लग रही हैं।

तस्वीरें शेयर करते हुए जान्हवी ने बताया कि “ मेरे खयाल से मुझे मेरा नया फ़ेवरेट कलर मिल गया”।

जाह्नवी इस ड्रेस में सचमुच एक पटाखा लग रही हैं।

जान्हवी का ये खूबसूरत मेकअप “Riviera Lynn” ने किया है।

जान्हवी इन तस्वीरों में हॉट पोज देते हुए।

जाह्नवी सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी फोटोज शेयर करती रहती है।

जान्हवी ने ये ब्यूटीफूल सा  लंहगा पहनकर मनीष मल्होत्रा के  दीवाली पार्टी में शिरकत की ।