शूटिंग से लौटकर भूमि ने दी सबको दीवाली पार्टी।

अपनी दीवाली पार्टी में भूमि ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

बोहो लूक में भूमि पेडनेकर का अंदाज शानदार है।

भूमि की ये सुंदर सी ड्रेस अबू जानी और संदीप खोसला ने डिजाइन किया है।

भूमि की ब्रालेट का डिजाइन भूमि को एक सेंसुअस लूक दे रहा है।

भूमि अपना हेयर चैन फ्लॉन्ट करते हुए।

भूमि ने अपने मेकअप को स्मोकी आईज के साथ कंपलीट किया है।

भूमि की ऑक्सीडाइज ज्वैलरी कमाल की है।

भूमि एक कॉमेडियन फिल्म “ गोविंदा नाम मेरा” में नजर आएंगी।