तेजस्वी प्रकाश ने अप्सरा अवतार में बिखेरी अपनी छटा।

तेजस्वी प्रकाश ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है।

जिसमे उनका गेटअप बिल्कुल महारानी जैसा लग रहा है।

प्लेन पर्पल साड़ी और सफेद चोली में तेजस्वी काफी जंच रही है।

तेजस्वी प्रकाश की ये खूबसूरत साड़ी क्लॉथिंग ब्राण्ड “रॉ मैंगो” के कलेक्शन की है।

तस्वीरें शेयर करते हुए तेजस्वी ने अपने लिए कुछ खूबसूरत लाइनें लिखीं।

उन्होंने लिखा कि “नजर वार करूँ तू बाघ जरा, समोर उभी कौन है अप्सरा”।

तेजस्वी की ये खूबसूरत तस्वीरें मन को मोहने वाली है।

तेजस्वी ने पीले कलर का नेकपिस और कुछ अंगूठियां और साथ में माथे पर बिंदी सजाई हुई है।