पलक के वेडिंग फंक्शन से सामने आई कुछ तस्वीरें।

पलक के गोरे मुखड़े को हल्दी से चमका दिया गया है।

और खुबसूरत हसीना के हाथों में मिथुन के नाम की मेहंदी भी सज गई है।

पलक अपने हल्दी और मेंहदी आउटफिट में बेहद खुबसूरत लग रही हैं, बिल्कुल एक राजकुमारी की तरह।

इंदौर की रहने वाली पलक ने गायकी दुनिया में अपना अच्छा खासा नाम बनाया है।

पलक और म्यूजिक कंपोजर मिथुन ने कई साल तक एक दूसरे को डेट किया।

अब उनकी शादी हो रही है। विवाह समारोह “सहारा इंटरनेशनल होटल” में संपन्न होगा।

पलक ने अपने बचपन की सहेलियों को भी इंदौर से शादी में इनवाइट किया है।

पलक के हाथों की मेहंदी का रंग बता रहा है कि पलक और मिथुन शर्मा के बीच का प्यार कितना गहरा है।

गुड़िया जैसी दिखने वाली पलक को गुड़ियों से बहुत प्यार है।

रविवार को शादी के बाद पलक अपने नेटिव इंदौर में भी एक रिसेप्शन पार्टी देंगी।