सोनाक्षी ने दिखाई कातिल अदाएं।
सोना इन तस्वीरों में अपनी हॉटनेस से बिजली गिरा रही हैं।
सोनाक्षी की ये ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी बेहद खूबसूरत है।
सोना ने अपनी फिल्म “डबल XL” का जमकर प्रमोशन किया।
सोनाक्षी सिन्हा की फ़िल्म “डबल XL” अब रिलीज हो चुकी है।
सोनाक्षी कि यह फ़िल्म बॉडी शेमिंग पर आधारित है।
बॉडी शेमिंग कांसेप्ट के साथ साथ फिल्म में कॉमेडी का भी तड़का लगाया गया है।
पर आपको बता दें कि दर्शकों को यह फ़िल्म कुछ खास रास नहीं आई।
रीलीज के पहले ही दिन से फिल्म की कमाई कुछ खास नहीं हो रही है।
इस फिल्म में सोनाक्षी और हुमा के अलावा सोनाक्षी के ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल और महत राधवेंद्र भी लीड रोल में हैं।
“ओ लड़की आंख मारे” गीत की याद दिलाई रश्मिका मंदाना ने।
find more
पलक के वेडिंग फंक्शन से सामने आई कुछ तस्वीरें।
find more