वेडिंग सीज़न ड्रेसेस की शॉपिंग करना सबसे भारी काम लगता है। क्योंकि इन इवेंट्स में हम कुछ ऐसा पहनना चाहते हैं जो ट्रेंडी हो, सबसे अलग हो और दिखने में सुंदर हो। और साथ ही साथ जो हमारे ऊपर अच्छा लगे। सबसे मुख्य बात ये भी है कि जो हमारे बजट में फिट बैठता हो। ये सब सोचने समझने के बाद हम वेडिंग ड्रेसेस की शॉपिंग शुरू करते हैं और उस हिसाब से ड्रेसेस को चूज करते हैं।


सबको यही लगता है कि किसी की वेडिंग बार बार तो होगी नहीं, इसलिए आप कुछ ऐसा पहनना चाहते हैं जिससे की सभी की निगाह आप पर ही टिक जाए। चाहे वो किसी की वेडिंग पार्टी हो, रिंग सेरेमनी हो या वेडिंग रिसेप्शन हो या फिर शादी के अन्य फंक्शंस हों, सभी महिलाएं इन इवेंट्स में कुछ खास ही करना चाहती हैं।

IMG 20221029 162811


इसीलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में मनीष मल्होत्रा के कुछ खास कलेक्शन के बारे में बताने वाले हैं जिसे फॉलो करके आप भी इस वेडिंग सीज़न में खुद को सबसे अलग और खूबसूरत दिखा सकते हैं।

जब मन हो साड़ी पहनने का

ब्रॉन्ज गोल्ड मेटालिक साड़ी

png 20221108 211823 0000
Manish Malhotra’ s collection

अगर आप भी इस वेडिंग सीज़न में साड़ी ट्राई करना चाहती हैं तो जरूर करें। आप वेडिंग फंक्शन के लिए इस तरह की साड़ी को चुन सकती हैं। इस तरह के कलर्स का आजकल काफी ट्रेंड में है।
ब्रॉन्ज गोल्ड मेटालिक कलर में ये सिमरी साड़ी आपको बेहद खूबसूरत लुक देगी। इसमें लगे हुए सिक्वेंस आपको बिल्कुल वेडिंग परफेक्ट लुक देंगे।

गोल्डेन साड़ी

png 20221108 211645 0000

सुहाना खान ने हाल ही में दिवाली पार्टी में इस साड़ी को कैरी किया था। इस खुबसूरत साड़ी को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया है। साड़ी का ये  गोल्डन कलर बाकी कलर्स से हट के है। इस साड़ी में गोल्डेन रेक्टेंगल स्टोंस से लीफ की डिजाइन क्रिएट की गई है। साड़ी में लगे सीक्वेंस और स्टोंस साड़ी को डैजलिंग बना रहे हैं।

आइवरी साड़ी विथ जरी वर्क

png 20221108 211515 0000

आप देख सकते हैं कि करिश्मा की ये आइवरी साड़ी कितनी खूबसूरत लग रही है। इसमें दिया गया ऑरेंज और रेड कलर का टच इसे और भी खूबसूरत बना रहा है। करिश्मा की इस साड़ी में सीक्वेंस और जरी का काम किया गया है। साथ ही इसके ब्लाऊज को रेड, ऑरेंज और सिल्वर कलर का टच दिया गया है। अगर आप लाइट वेट साड़ी कैरी करना चाहते है तो वेडिंग लूक के लिए ये साड़ी बिल्कुल परफेक्ट है।

साड़ी विथ पर्ल एंड चिकनकारी

png 20221108 211550 0000
Manish Malhotra ‘s collection

व्हाइट नेट की ये साड़ी जिसमें चिकनकारी की गई है, ये भी वेडिंग ओकेजन के लिये एकदम खास लुक क्रिएट करेगी। इस साड़ी का कलर आपको पार्टी में सबसे हट के दिखाएगा। इसमें लगे लॉन्ग पर्ल बॉर्डर काफी शानदार लग रहे हैं। इस साड़ी में चिकनकारी के साथ साथ छोटे छोटे सीक्वेंस का भी यूज़ किया गया है। जिससे इस साड़ी का लुक बिल्कुल पार्टी वियर आ रहा है।

जब मन हो लहंगा पहनने का

चिकनकारी लहंगा

png 20221108 211905 0000

ब्लश पिंक कलर का ये लहंगा काफी एलिगेंट लग रहा है। इस लहंगे में चिकनकारी की गई है और साथ ही साथ इसमें छोटे गोल्डन सीक्वेंस यूज किए गए हैं जिससे इसका लुक डैजलिंग लग रहा है। साथ ही कोरसेट में भी गोल्डेन सीक्वेंस ओर सिल्वर सीक्वेंस का यूज़ करके एम्ब्रॉयडरी की गई है। इस तरह का लहंगा आपको बेहद शानदार लूक देगा।

रोज ब्लश शिमरी लहंगा

png 20221108 211724 0000

इसमें कोई दो राय नहीं है कि जाह्नवी कपूर का ये खास लहंगा लुक आपके लुक में चार चाँद लगा देगा। सबसे पहले तो इस लहंगे का कलर रोज़ ब्लश बेहद सुंदर है। ओवरऑल लहंगे में सीक्वेंस वर्क किया गया है। अगर बात करें इसके कोरसेट की तो ओवरऑल कोरसेट में बड़े कलरफुल स्टोंस लगाए गए हैं। इसका कोरसेट तो बहुत ही प्यारा लग रहा है।

गोल्डेन सीक्वेंस लहंगा

png 20221108 211950 0000
Designed by Manish Malhotra

इस लहंगे की सबसे खास बात है इसका कलर। इसका कलर बहुत ही अलग है, जो कि न ही पूरी तरह गोल्डेन में है और न ही पूरी तरह ग्रे में है। ओवरऑल लहंगे में सीक्वेंस और जरी का वर्क किया गया है। इस तरह का लहंगा भी आपके पार्टी ओकेजन के लिए पूरी तरह फिट रहेगा। ये लहंगा फुल वर्क के साथ साथ काफी फ्लोई भी हैं। तो फिर आप भी इस तरह का लहंगा अपने पार्टी के लिए जरुर चुन कर देखिए।

प्रिंटेड लहंगा विथ क्रॉप टॉप

IMG 20221108 211329

इस तरह के लहंगे भी काफी ट्रेंड में है। इस लहंगे को पूरा प्लेन रखा गया है बस टॉप में वर्क किया गया है। ओवरऑल टॉप में ब्लैक सीक्वेंस लगे हुए हैं। इस ब्लैक सीक्वेंस की वजह से नाइट में इस टॉप का लूक बेहद गॉर्जियस लगेगा। इस लहंगे के साथ में एक दुपट्टा भी है जिसे काफी बड़े सीक्वेंस से डिकोरेट किया गया है। इस तरह के प्रिंटेड लहंगे भी वेडिंग ओकेजन के लिए काफी शानदार रहते हैं।

इस तरह की साड़ियां और लहंगा कलेक्शन आपके पार्टी लूक में चार चांद लगा देगा। आप भी इस तरह के ड्रेसेस को जरुर ट्राई करें।

करवाचौथ पर करें खुद को इस तरह रेडी

What is used for nail art?