कृति पर चढ़ गया हैं बोल्डनेस का खुमार।

कटआउट ड्रेस पहन कृति निकलीं भेड़िया के प्रमोशन पर।

अदाकारा इस नियॉन ड्रेस में कहर ढाते दिखाई दे रही है।

कृति ने अपनी इस ड्रेस को एक थाई हाई ब्लैक बूट के साथ पेयर किया है।

कृति ने मिनिमल मेकअप के साथ नो ज्वैलरी लूक अपनाया है।

जहां कृति के कुछ फैंस को उनका ये लूक काफी पसंद आया वही कुछ फैंस को ये बिलकुल पसंद नहीं आया।

फैंस उनके इस ड्रेस को उर्फी की ड्रेस से कंपेयर कर रहे हैं।

आपको बता दें कि कृति की फिल्म “भेड़िया” सिल्वर स्क्रीन पर 18 नवंबर को रिलीज होने वाली है।