स्टेयर्स पर जलवा बिखेरती नजर आईं तेजस्वी प्रकाश।

तेजस्वी प्रकाश ने अपने इस हॉट लुक से एक बार फिर से फैन्स का ध्यान खींचा।

डार्क ऑरेंज ड्रेस में तेजस्वी बिल्कुल स्वर्ग की अप्सरा लग रही हैं।

चेहरे पर बालों की लटों को बिखराये तेजस्वी कातिल निगाहों से देखते हुए।

तेजस्वी ने अपनी इस ड्रेस के साथ लाइट, मेकअप और नो ज्वेलरी लुक क्रिएट किया है।

तेजस्वी इस खूबसूरत ड्रेस में अपना टोंड फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं।

तेजस्वी की ये स्टाइलिश ड्रेस “मेघा कपूर” क्लोथिंग ब्रैंड से है।

फोटोस शेयर करते वक्त तेजस्वी ने कैप्शन दिया “स्वतंत्रता की सीढ़ी”।