NBT (नवभारत टाइम्स) की तरफ से मिला रकुल को अवॉर्ड।
नवभारत टाइम्स के 72 वें उत्सव समारोह में बॉलीवुड की कुछ हस्तियों को सम्मानित किया गया।
रकुल इस अवॉर्ड को लेने के लिए एक बेहद खूबसूरत व्हाइट साड़ी पहनकर पहुंचीं।
रकुल के इस खूबसूरत लुक पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं ।
इन तस्वीरों में रकुल कहर ढाती नजर आ रही है।
रकुल ने अपनी व्हाइट साड़ी के साथ हेवी ईयरिंग्स और मिनिमल मेकअप के साथ अपना लुक कंपलीट किया है।
ये अवार्ड सिद्धार्थ मल्होत्रा, जाह्नवी कपूर, शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन, रकुल प्रीत और मृणाल ठाकुर को दिया गया है।
इन हस्तियों को ये अवॉर्ड उनके डेडीकेटेड एक्टिंग के लिए दिया गया है।
अगर नाइट क्रीम दिन में लगा लें तो क्या होगा?
find more
चश्मिश क्लब की CEO बनीं श्रद्धा कपूर।
find more