डीप नेक ड्रेस में हिना ने कराया बोल्ड फोटोशूट।
वहीं हिना कि इन तस्वीरों को किसी ने पसंद किया तो किसी ने नापसंद भी की।
हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
और आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें अपने फैन्स के साथ शेयर करती रहती है।
इन तस्वीरों में हिना ने एक खूबसूरत गाउन पहन रखा है। जिसके स्लीव्स पर पर्ल लगे हुए हैं।
हिना की इस ड्रेस का नेक डिजाइन उनको काफी सेंसुअस लुक दे रहा है।
हीना ने अपने बालों में बेहद अट्रैक्टिव चोटी क्रिएट किया है और कुछ बालों की लटों को अपने चेहरे पर गिराए हुए हैं।
हिना ने अपने लुक को ग्लॉसी मेकअप और रेड इअरिंग के साथ पेयर किया हुआ है।
तस्वीरें शेयर करते हुए हिना नी लिखा कि उसकी आत्मा सेक्सी है, वह अलग चमकती है।
लग्जरी ब्रांड्स अपने ही प्रोडक्ट में आग लगा देते हैं। पर ऐसा क्यों?
find more
हिना खान ने अपने हॉलिडे लुक से बढ़ाई गर्मी।
find more