Hello friends आज हम बात करेंगे fashion के एक ऐसे Topic पर जिसका आजकल काफी trend है आजकल ड्रेसेस के लिए tassel laces को काफी पसंद किया जा रहा है आपको यह laces हर तरह की ड्रेसेज में देखने को मिल जाएंगे जो उस चीज की खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा देती हैं।
फैशनेबल गोल्ड बीडेड बिग टैसल लेस
हाई क्लास फैशनेबल गोल्ड बीडेड बिग टैसल लेस ट्रिम कपड़े डिजाइन करने के लिए और शानदार एम्बेलिशमेंट लुक के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आप इस लेस का यूज करके वाकई में एक शानदार ड्रेस बना सकते हैं।

यह अर्ध चंद्राकार लेस गोल्डन कलर के आलावा आपको और भी कलर्स में मिल जायेगा इस लेस का भी आप एक बेहतरीन इस्तेमाल कर सकते हैं l
यह laces market में कई colours और कई designs में available है जो कि देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं आप इन्हें online भी purchase कर सकते हैं जो कि ज्यादातर online sites पर available है जैसे Amazon, Flipkart इन सब sites पर भी आपको आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे।

पंख वाले लटकन

ये पंख वाले लटकन भी मार्केट में अवेलेबल हैं आप अपनी जिस भी ड्रेस में फेदर टच देना चाहती हैं उसमें इसे जरूर लगाएं ।
मोतियों वाले लेस

हंस की तरह सफेद मोतियों वाले लेस क्या खूब दिख रहे हैं ये लेस आपको कई कलर्स में मिल जाएंगे आप आपनी ड्रेस के अकॉर्डिंग इसे ले सकते हैं l
आजकल tassel laces के साथ में pintex sleeves और trousers वगैरह बनाए जा रहे हैं जो कि देखने में बेहद आकर्षक लगते हैं तो फिर देर ना करें अगर आपने अभी तक इस फैशन trend को try नहीं किया है तो जरूर try करें ।

आप इन tassel laces को अपनी मनपसंद के अनुसार customize करके भी बनवा सकती हैं जैसा भी आपको पसंद हो।
इसके लिए आप अपने किसी भी nearest बुटीक या फिर फैशन डिजाइनर के पास से अपनापन मनपसंद डिजाइन बताकर या दिखाकर उनसे यह tassel laces बनवा सकते हैं।
मोती लटकन

ये मोतियों वाले लेस भी काफी सुन्दर दिखते है आप इसे अपने ब्लाउज या व्हाइट कॉम्बिनेशन की साड़ी में अटैच कर सकते हैं।
कुछ ऐसे कपड़े जो देखने में लगभग-लगभग एक जैसे हो बस थोड़े ही अंतर से नाम अलग हो।
At this moment I am ready to do my breakfast, after having
my breakfast coming yet again to read additional news.
Good work 👍👍
Thanks