हसीना की डिजाइनर ड्रेस काफी जंच रही थी। सनी ने अपनी खूबसूरती से शो की लाइमलाइट चुरा ली।
कृति ने इस इवेंट में वरुण धवन के साथ शिरकत किया। शो में कृति, वरुण के साथ खूब मौज मस्ती करते हुए दिखाई दीं।
एक तो तमन्ना पहले से ही खूबसूरत ऊपर से इस खूबसूरत गाउन ने तमन्ना के लूक में चार चांद लगा दिया।
अवार्ड शो के दौरान मानुषी ने यलो गाउन वेयर किया था। जिसमें वो काफी स्टनिंग लग रही थी।
पिंक स्ट्रैपलेस का उन और हाथों में फेदर बोआ लिए हुए उर्वशी बेहद स्टनिंग लग रही थी।
जान्हवी अपने इस खूबसूरत ड्रेस में अपना टोंड फिगर फ्लांट करते नजर आ रही हैं।
बॉलीवुड की मोस्ट अट्रैक्टिव अदाकारा शर्वरी ने भी लोगों का ध्यान खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
बी टाउन की फेमस अदाकारा वानी कपूर ने भी अपने लुक से सुर्खियां बटोरी। वानी ने एक 3 पीस ब्लैक ड्रेस वेयर किया था।
ब्लैक शिमरी ड्रेस में नरगिस ने भी अपना जलवा दिखाया। नरगिस ने अपनी ब्लैक ड्रेस के साथ डायमंड इयररिंग्स, ब्रेसलेट और रिंग कैरी किया था।
भूमि इस गाउन में काफी हॉट लग रही थी। भूमि को उनकी फिल्म “बधाई दो” के लिए अवार्ड दिया गया।
फ्रंट स्लिट ड्रेस और हेवी इअरिंग्स के साथ तेजस्वी बेहद शानदार लग रही थी।
ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में शहनाज काफी गॉर्जियस लग रही थी। अवार्ड लेने के बाद शहनाज ने जो लाइनें कही, उसने सबको भावुक कर दिया।
बैकलेस ड्रेस में अवनीत ने कराया बोल्ड फोटोशूट।
find more