फ़िल्म फेयर अवार्ड में मौनी ने उड़ाए सबके होश।

हाल ही में दुबई में हुए फ़िल्मफेयर अवॉर्ड में बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियों ने शिरकत किया।

जिसमें में बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा मौनी रॉय भी शामिल हुईं।

मौनी अपने ग्लिटरी बॉडीकॉन ड्रेस से कहर ढाती नजर आ रही है।

मौनी की ये खूबसूरत ड्रेस “(Sol Angelann)” ब्रांड के कलेक्शन से लिया गया है।

हसीना इस ड्रेस में अपना टोंड फिगर फ्लॉन्ट करते नजर आ रही है।

मौनी ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन दिया कि मुझे चांद की ओर उड़ान भराएं (fly me to the moon)।

मौनी अपने अवार्ड के साथ पोज देते हुए।

मौनी ने अपना मेकअप न्यूड रखा है और अपनी बालों में चोटी क्रिएट किया हुआ है।

मेकअप आर्टिस्ट “अल्बर्ट” ने मौनी का ये खूबसूरत मेकअप रिक्रिएट किया है।