श्वेता तिवारी की दिलकश अदाएं देख बेकाबू हुए फैंस।
श्वेता हरदम अपने बोल्ड अंदाज से फैंस का दिल जीत लेती हैं।
श्वेता इस सीक्वेन साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही है।
श्वेता की ये खूबसूरत साड़ी “अदा बाई मेहर” के कलेक्शन की है।
श्वेता की ये तस्वीरें देख एक फैन ने कहा है कि आप तो अपनी बेटी से भी ज्यादा यंग लगती है।
श्वेता की कातिल अदाएं तो वाकई में जानलेवा है।
श्वेता ने अपनी नशीली आँखों को स्मोकी लुक दिया है।
श्वेता की ब्रालेट में लगा कट उन्हें एक सेंसुअस लुक दे रहा है।
तस्वीरें शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा कि “वास्तविक बने रहें ! क्योंकि ओरिजिनल की कीमत कॉपी से ज्यादा होती है”।
कातिल निगाहों से तेजस्वी ने लूटा फैंस का दिल।
find more