खूबसूरत टू पीस ड्रेस पहन रकुल पहुंची अवार्ड सेरेमनी में।
रकुल प्रीत ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक कई फ़िल्में दी हैं।
रकुल के इसी हुनर को सम्मानित करने के लिए दैनिक भास्कर की तरफ से उन्हें एक अवॉर्ड दिया गया है।
रकुल ने इस अवॉर्ड शो में डिजाइनर अमित अग्रवाल का डिजाइन किया हुआ एक खूबसूरत ड्रेस पहना था।
इस प्यारी से ड्रेस में रकुल बिल्कुल एक क्यूट डॉल की तरह लग रही थी।
रकुल प्रीत अपना अवॉर्ड फ्लॉन्ट करते हुए।
रकुल प्रीत का ये प्रिटी लुक उनके फैंस को खूब पसंद आया।
उनके फैन्स उनके इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
रकुल ने अपने लुक को मिनिमल जूलरी और लाइट मेकअप के साथ कंपलीट किया है।
श्वेता तिवारी की दिलकश अदाएं देख बेकाबू हुए फैंस।
find more