तमन्ना भाटिया का ये लहंगा लुक है बेहद शानदार।
तमन्ना अपने टैलेंट के साथ साथ अपनी खूबसूरती से भी सभी का दिल लूट लेती हैं।
तमन्ना ने साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के अलावा बॉलीवुड में भी अपनी फिल्मों से फैंस का दिल जीता है।
तमन्ना के इस ड्रेस का लुक बेहद शानदार है।
इस प्यारे से ड्रेस को “Falguni Shane Peacock India” द्वारा डिजाइन किया गया है।
तमन्ना ने इस हेवी ड्रेस के साथ खूबसूरत कुन्दन जूलरी भी कैरी किया है।
इन तस्वीरों में तमन्ना सीजलिंग पोज देते हुए बेहद हॉट लग रही है।
तमन्ना ने अपने मेकअप लुक को पूरी तरह नेचुरल रखा है।
तमन्ना को उनकी फ़िल्म बबली बाउंसर के लिए फ़िल्मफेयर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था।
खूबसूरत टू पीस ड्रेस पहन रकुल पहुंची अवार्ड सेरेमनी में।
find more