महिलाओं को मेकअप करना काफी पसंद होता है चाहे वो वेडिंग फंक्शन हो या फिर कहीं घूमने जाना हो या फिर अन्य कोई भी फंक्शन हो हम हर जगह पर अलग-अलग तरह के मेकअप जरूर ट्राई करते हैं। क्योंकि मेकअप से हम अपने लुक को और भी अट्रैक्टिव बनाते हैं। इसीलिए हम मेकअप के लिए हमेशा तरह तरह के प्रोडक्ट को खरीदते रहते हैं अगर बात करें मेकअप करने के तरीकों के बारे में तो हमें मेकअप करते टाइम काफी सारी छोटी-छोटी टिप्स एंड ट्रिक्स का ध्यान रखना आवश्यक होता है इन छोटी-छोटी टिप्स के जरिए हम अपने मेकअप को फ्लाॅलेस लुक दे सकते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताने वाले हैं जिनसे आप अपने मेकअप को और भी ब्यूटीफुल तरीके से क्रिएट कर सकती हैं।

टिप नं-1

Colour corrector tips

अगर हमारे स्किन पर बहुत सारे डिस्कलरेशन है तो मेकअप करते वक्त हम इसे छुपाने के लिए कलर करेक्टर का इस्तेमाल करते हैं।क्योंकि कलर करेक्टर हमारे फेस को इवेन टोन करने में हेल्प करता है। पर कलर करेक्टर अप्लाई करने के बाद एक बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है कि कलर करेक्टर अप्लाई करने के बाद हमेशा कंसीलर का इस्तेमाल करें, उसके बाद ही फाउंडेशन लगाएं। ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है कि कलर करेक्टर अप्लाई करने के बाद डायरेक्ट फाउंडेशन अप्लाई कर देना है नहीं तो आपका मेकअप लुक खराब हो जाएगा।

टिप नं-2

Dry skin makeup tips

अगर आप उन लोगों में से हैं जिनकी स्किन टाइप ड्राई है, तो आपको अच्छी और फ्लाॅलेस मेकअप लुक पाने के लिए ऐसे मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए जो क्रीमी हो। क्योंकि क्रिमी प्रोडक्ट अप्लाई करने से आपके फेस पर एक स्मूद सी फिनिशिंग आ जाती है।

टिप नं-3

Dusky skin tips

अगर आप डस्की स्किन टाइप वालों में से हैं तो आपको लूज पाउडर अप्लाई करने के लिए बनाना पाउडर का यूज करना चाहिए। इसे यलो पाउडर भी कहते हैं क्योंकि इसका शेड यलो होता है। डस्की स्किन पर आपको व्हाइट लूज पाउडर का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए नहीं तो आपका बेस ग्रे कलर का दिखेगा।

टिप नं-4

Dusky skin blush tips

डस्की स्किन वालों के लिए ब्लशिंग करते टाइम भी एक बात का ध्यान रखना आवश्यक है कि उन्हें हमेशा ब्लश ऑन के लिए डार्क शेड ही चुनना चाहिए जैसे डार्क पिंक, ऑरेंज, ब्राउन ऐसे डार्क शेड को ही चुनें। कभी भी डस्की स्किन पर लाइट पिंक या फिर किसी भी लाइट शेड के ब्लश का यूज ना करें।

टिप नं-5

Eyebrow defining tips

अगर आपके आइब्रोज काफी हल्के हैं तो आपको आइब्रो डिफाइनिंग करते टाइम क्रीम बेस प्रोडक्ट का यूज करना चाहिए। इससे आइब्रो का लुक काफी अच्छा आता है पर अगर आपके आइब्रोज काफी डार्क हैं तो आपको पाउडर बेस प्रोडक्ट का यूज करना चाहिए। और कभी भी आइब्रोज को बहुत ज्यादा डार्क नहीं करना चाहिए नहीं तो आपके आइब्रोज फेक दिखने लगेंगे।

टिप नं-6

Lipstick apply tips

अगर आप एक बिगनर हैं तो लिपस्टिक लगाने से पहले हमेशा आपको लिप लाइनिंग जरूर करना चाहिए। पर अगर आप लिपस्टिक लगाने में ट्रेंड हैं तो आप बिना लिप लाइनिंग किए भी लिपस्टिक अप्लाई कर सकती हैं। बस लिपस्टिक अप्लाई करते वक्त आपको एक बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए कि लिपस्टिक को कभी भी लिप के आउटर कॉर्नर में ज्यादा न लगाएं क्योंकि जब भी आप कुछ खाएंगे तो आपकी लिपस्टिक ऑटोमेटिक स्प्रेड होने लगेगी खासकर कोई भी ऑयली चीज खाने से और भी ज्यादा। इसलिए थोड़ा सा आउटर कॉर्नर छोड़कर ही लिपस्टिक अप्लाई करें क्योंकि आउटर कॉर्नर में लिपस्टिक ऑटोमेटिक सेट हो जाता है।