विंटर सीजन में फंक्शन अटेंड करने के लिए महिलाओं को थोड़ा मुश्किल का सामना करना पड़ता है। क्योंकि विंटर सीजन के किसी भी फंक्शन में महिलाएं विंटर वियर नहीं कैरी करना चाहती हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि उनके फैशन में विंटर वियर एक रुकावट की तरह है। इसलिए कई महिलाओं को ठंड लगने की वजह से उनकी तबियत भी खराब हो जाती है। इसीलिए ठंड में हमें फैशन के साथ-साथ मौसम का भी ध्यान रखना बेहद जरूरी है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप साड़ी को किस तरह से स्टाइल करें ताकी आपका फैशन भी बना रहे और आप ठंड से भी बची रहें।
साड़ी विथ हाई नेक स्वेटर

ठंड से बचने का एक अच्छा ऑप्शन है इस तरह का गेट अप ट्राई करना। साड़ी को इस तरह से स्टाइल करने का सेंस आपको एक मिनिमलिस्ट दिखाने के साथ-साथ क्लासी भी दिखाएगा। प्लेन साड़ी के साथ आप थोड़े वर्क वाली भी हाई नेक स्वेटर ट्राई कर सकती हैं इसका लुक भी काफी जबरदस्त आता है। ओपन हेयर स्टाइल और हैवी इयररिंग्स आपके लुक को और भी ग्लैमअप कर देंगे।
वेलवेट साड़ी

अगर आप किसी भी तरह के थर्मल्स वेयर नहीं करना चाहती हैं तो वेलवेट साड़ी आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है। इनका सॉलिड फैब्रिक होने की वजह से आपको ठंड से बच जाएंगे और आपको एक पार्टी वियर लुक भी देंगे। इस तरह की साड़ी के साथ आप चाहे तो 3/4 ब्लाउज स्लीव के अलावा फुल स्लीव ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं। ऐसे गेटअप के साथ आप अपने मनपसंद का कोई भी हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं साथ में हैवी चोकर आपके लुक को और भी इनहैंस कर देगा।
साड़ी विथ जैकेट एंड बेल्ट

आप अपने किसी भी सिंपल सी साड़ी के साथ में इस तरह का डिजाइनर जैकेट कैरी कर लेंगी तो आपके साड़ी को पूरा पार्टी वियर लुक मिल जाएगा। साथ में इस तरह के सिग्नेचर बेल्ट आपको एक स्टाइलिश लुक देने में हेल्प करेंगे। हेयर स्टाइल के लिए आप स्लिक हेयर के अलावा सॉफ्ट कर्ल्स भी ट्राई कर सकती हैं। साथ में हूप इयररिंग्स से अपने लुक को और क्लासी बना सकती हैं।
साड़ी विथ शॉर्ट जैकेट

अगर आप किसी फंक्शन में जा रही है तो ठंड से बचने के लिए आप साड़ी के साथ इस तरह का जैकेट पेयर कर सकती हैं ऐसी जैकेट्स आपको ठंड से भी बचाएंगे साथ में आपके साड़ी को एक अलग स्टाइलिश लुक देंगे। इस तरह की जैकेट और साड़ी के साथ आप मेसी हेयर बन ट्राई कर सकती हैं। और इयररिंग्स में हैवी इयररिंग्स भी ट्राई कर सकती हैं।
साड़ी विथ ओवरकोट

किसी भी साड़ी के साथ आप स्टाइलिश ओवर कोट पेयर कर सकती हैं। इस तरह का ओवरकोट आपकी साड़ी लुक में चार चांद लगा देगा साथ में आपको पूरी तरह ठंड से भी प्रोटेक्ट करेगा। इस तरह के आउटफिट के साथ में आप चोकर और हाथों में स्टाइलिश ब्रेसलेट जरूर कैरी करिएगा। इस गेटअप के साथ आप अपनी मनपसंद अनुसार किसी भी तरह का हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।
Image courtesy: Instagram, Ajio