वेडिंग फंक्शन के लिए विमेंस अपने आउटफिट्स का चुनाव बहुत सोच समझ कर करती हैं क्योंकि वेडिंग फंक्शन बार-बार नहीं आते यह जिंदगी भर के लिए यादगार हो जाते हैं। आज हम बात करने वाले हैं लहंगाज के बारे में जो हर इंडियन विमेन की किसी भी इंडियन वेडिंग फंक्शन के लिए पहली पसंद होती है। और हो भी क्यों ना क्योंकि इस आउटफिट का लुक वाकई में बेहद शानदार लगता है। आज हम बात करेंगे श्रीनिधि शेट्टी की कुछ ऐसे लहंगा लुक्स के बारे में जो हमारे इंडियन वेडिंग फंक्शन के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।

आउटफिट नं- 1

Shreenidhi shetty in Anushree outfits

इस तरह का लहंगा आप, संगीत हो या फिर रिसेप्शन पार्टी हो किसी में भी पहन सकती हैं। आप देख सकती हैं कि इस लहंगे का लुक वाकई में काफी स्टाइलिश है। आपको बता दें कि इस लहंगे को अनुश्री द्वारा डिजाइन किया गया है।

यह भी पढ़ें: इस वेडिंग सीजन में ट्राई करें रकुल के इन खूबसूरत लुक्स को

टिप्स

इस तरह के आउटफिट के साथ आप ओपन हेयर स्टाइल भी क्रिएट कर सकती है। साथ ही बालों के लिए फ्लावर्स भी चुन सकती हैं। ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी इस आउटफिट के साथ बिल्कुल परफेक्ट जाएंगे।

आउटफिट नं- 2

Shreenidhi shetty in paulami and Harsh outfit

इस तरह के लहंगा को आप हल्दी फंक्शन या फिर आप किसी वेडिंग फंक्शन में गेस्ट के तौर पर भी पहन सकती हैं। आपको बता दें कि इस खूबसूरत फ्लोरल लहंगे को पौलमी एंड हर्ष ने डिजाइन किया है। इस तरह का मिलता-जुलता लहंगा आपको ऑनलाइन स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें: वेडिंग सीज़न में इस तरह के वेलवेट आउटफिट्स को आप भी करें ट्राई

टिप्स

इस तरह के लहंगे के साथ बालों में सॉफ्ट कर्ल्स काफी खूबसूरत दिखते हैं। साथ ही आप चाहे तो मांग टीका भी लगा सकती हैं और लाइट पिंक मेकअप लुक इस लहंगे के साथ खूब सजेगा।

आउटफिट नं-3

Shreenidhi shetty in Shloka and Sudhakar outfit

आजकल इस तरह के प्लेन लहंगे का ट्रेंड काफी ज्यादा है। साथ ही इसके ब्लाउज को फुल एंब्रॉयडरी वर्क दिया गया है जो की इस लहंगे को ओवरऑल और भी खूबसूरत बना रहा है। इस आउटफिट को डिजाइनर श्लोका एंड सुधाकर ने डिजाइन किया है। इस तरह का लहंगा आपको ऑनलाइन स्टोर पर बेहद अफॉर्डेबल प्राइज पर आसानी से मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें: देखें इन सेलेब्स के वेडिंग कलीरे, जो है बेहद यूनीक और खास

टिप्स

ऐसे आउटफिट के साथ आप बालों में हेयर बन भी क्रिएट कर सकती हैं। साथ ही आप ज्वेलरी में मरून कलर का टच भी दे सकती हैं।

Image courtesy: Instagram