हम चाहे कितना भी सज संवर लें पर गहनों के बिना हम महिलाओं की खूबसूरती अधूरी रहती है। अक्सर सभी महिलाओं को तरह-तरह के गहने पहनने का भी काफी शौक होता है। जिस तरह हम अपने लुक को मेकअप और आउटफिट के साथ स्टाइलिश बनाते हैं उसी तरह यह गहने भी हमारे लुक को कंप्लीट करने में एक अहम रोल निभाते हैं। पर अच्छे गहनों की चॉइस करना भी एक बहुत जरूरी चीज होती है। क्योंकि एक भी ऐसी चीज जो हमने गलत चुन लिया हो तो वह हमारे पूरे लुक को खराब कर सकती है। इसीलिए इस आर्टिकल में हम सेलिब्रिटीज के कुछ ऐसे चोकर डिजाइंस के बारे में बात करेंगे जिनका लुक वाकई में काफी कमाल का है।
शर्वरी वाघ का कुंदन चोकर सेट

इस कुंदन चोकर की खूबसूरती वाकई में काफी कमाल की है इसमें लगे छोटी-छोटी पर्ल्स इसे और भी खूबसूरत लुक दे रहे हैं। इस तरह के चोकर को आप किसी भी साड़ी, लहंगा या फिर इंडो वेस्टर्न ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें: हनीमून के लिए इन सेलेब्स के आउटफिट्स से आप भी लें टिप्स
मौनी रॉय का टर्कोइस कुंदन चोकर सेट

मौनी रॉय के इस चोकर की बात करें तो इसमें लगे बीड्स काफी अट्रैक्टिव लग रहे हैं। ऐसे चोकर सेट को आप किसी भी पार्टी या फंक्शन के लिए कैरी कर सकती हैं। यह आपके सूट, साड़ी या लहंगा हर तरह के आउटफिट्स के साथ खूब सजेंगे।
यह भी पढ़ें: इन मेकअप लुक्स का है काफी ट्रेंड, आप भी जरूर करें ट्राई
डिजाइनर तरुण ताहिलानी का पर्ल नेकलेस

इस नेकलेस की खूबसूरती आउटस्टैंडिंग है। इस पर्ल नेकलेस की खूबसूरती की जितनी तारीफ की जाए कम है। इस नेकलेस को आप किसी भी डीप नेक आउटफिट के साथ पेयर कर सकती हैं। यह आपके रेड, यलो या फिर व्हाइट आउटफिट के साथ भी अच्छे दिखेंगे।
यह भी पढ़ें: ऐसे जानें अपनी स्किन टोन और अंडर टोन के अकॉर्डिंग फाउंडेशन का बेस्ट शेड
हिना खान का पर्ल कुंदन नेकलेस सेट

हिना खान ने इस खूबसूरत चोकर सेट को हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया है। इसमें बने राउंड शेप डिजाइंस काफी यूनीक दिख रहे हैं। इस नेकपीस सेट को आप अपनी किसी भी सिंपल आउटफिट को खास बनाने के लिए पेयर कर सकती हैं।
शर्वरी वाघ का फ्लोरल डायमंड सेट

इस सेट में फ्लोरल डिजाइंस का टच दिया गया है। जिसको बड़े डायमंड पीस के साथ क्रिएट किया गया है। आप इस टाइप के नेकपीस को किसी भी नाइट पार्टी के लिए चुनकर अपने लुक को और भी ग्लैमरस दिखा सकती हैं।
यह भी पढ़ें: श्रीनिधि शेट्टी के ये लहंगा लुक्स वेडिंग फंक्शन के लिए हैं बिल्कुल परफेक्ट
मृणाल ठाकुर का डबल नेकलेस सेट

आजकल डबल नेकलेस सेट काफी ट्रेंड में है और यह महिलाओं को खूब पसंद भी आ रहा है। इस तरह के डबल नेकपीस को आप किसी भी वेडिंग फंक्शन या फिर अपने खुद के इंगेजमेंट के लिए भी चुन सकती हैं।
रकुल प्रीत का पॉप स्टोन चोकर

स्क्वेयर शेप वाली इस डायमंड सेट की खूबसूरती के क्या ही कहने। इस चोकर को आप अपनी किसी भी सूट या साड़ी के साथ या फिर इंडो वेस्टर्न ड्रेस के साथ पेयर कर सकती हैं। आप इसे दिन या रात किसी भी टाइम आराम से कैरी कर सकती हैं।
राशि खन्ना का कुंदन चोकर

देखने में इस तरह के चोकर का लुक काफी क्लासी दिखता है। अगर आप कोई ऐसा ज्वेलरी सेट चाहती हैं जिससे आपको लगे कि आपका गला भरा भरा दिखे तो आप इस तरह के चोकर को ट्राई कर सकती हैं। यह आपके किसी भी साड़ी और लहंगे के साथ खूब जंचेगा।
जान्हवी कपूर का पर्ल एंड बीड चोकर

इस तरह के चोकर का आजकल काफी क्रेज है। इस चोकर में कई कलर्स का टच दिया गया है इसलिए आप ऐसे चोकर को कई कलर के आउटफिट के साथ मैच करके पहन सकती हैं। इसे आप अपने लहंगा या साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं।
Image courtesy: Instagram, Tarun Tahilani