किसी भी चीज को स्टाइल करने के लिए हम अलग-अलग तरह के आइडियाज अपनाते हैं। कुछ आईडिया तो हमें ब्यूटीफुल लुक देते हैं पर वही कुछ आइडियाज हमारे लुक को पूरी तरह खराब भी कर सकते हैं। वही बात करें अगर शर्ट की तो शर्ट पहनना हम सभी को बेहद पसंद होता है। अपनी नॉर्मल सी दिखने वाली शर्ट के साथ हम अलग अलग तरह का एक्सपेरिमेंट भी करते हैं। आज हम इस आर्टिकल में शर्ट स्टाइल करने के कुछ ऐसे आइडियाज के बारे में बात करेंगे जिसे अपनाकर आप अपने लुक को और भी स्टाइलिश बना सकती हैं।

स्टाइल करे लॉन्ग शर्ट

Sonam Kapoor with long shirt

हाल ही में सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी। जिसमें सोनम ने लॉन्ग शर्ट पेयर किया हुआ है सोनम का यह लुक काफी शानदार है। इस तरह की शर्ट को स्टाइल करके सोनम ने एक अलग ही फैशन गोल सेट किया। आप भी सोनम के इस लुक को रीक्रिएट करके अपने लुक को और भी ग्लैमरस बना सकती हैं।

यह भी पढ़ें: जंपसूट के ये डिजाइंस आपको देंगे एक न्यू ट्रेंडी लूक

शर्ट को करें लॉन्ग स्कर्ट के साथ पेयर

Deepika Padukone in long skirt

लॉन्ग स्कर्ट पहनना तो हम सभी को काफी पसंद होता है। पर अपने उसी नार्मल से लॉन्ग शर्ट में थोड़ा सा ट्विस्ट लाकर हम उसे एक अलग ही स्टाइल दे सकते हैं। इस तरह के लुक को स्टाइल करने के लिए आपको एक ऐसा लॉन्ग स्कर्ट चाहिए जो ऑर्गेंजा या नेट फैब्रिक का हो। साथ ही साथ जिसमें काफी ज्यादा घेरा भी हो। उसके साथ आप किसी भी प्लेन शर्ट को स्टाइल करके यह लुक पा सकती हैं। आप चाहे तो स्कर्ट या शर्ट दोनों में से किसी एक को प्रिंटेड भी रख सकती हैं।

यह भी पढ़ें: इन स्टाइलिश पैंट्स को आप भी जरूर करें ट्राई

लूज शर्ट को करें ट्राई

Sonakshi Sinha

सोनाक्षी सिन्हा ने इस लुक को अपनी फिल्म डबल एक्सेल के प्रमोशन के लिए क्रिएट किया था। सोनाक्षी का यह लुक काफी जबरदस्त और फंकी लुक है। इस तरह का लुक क्रिएट करने के लिए आप कोई भी प्लेन टी-शर्ट या रेसर बैक के साथ प्लेन ट्राउजर पेयर करें। साथ ही साथ किसी भी कलर ब्लॉकिंग लूज शर्ट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के लुक को आप किसी भी जगह के लिए क्रिएट कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें: प्रिंटेड जींस के साथ अपने लुक को करें और भी स्टाइलिश

Image courtesy: Instagram