हमारे किसी भी लुक को कंप्लीट करने में फुटवेयर एक अहम रोल निभाते हैं। पर किसी भी फुटवेयर को कैरी करने से पहले हमें इस बात का खास ध्यान रखना पड़ता है कि वह हमारे ड्रेस के साथ पूरी तरह मैच कर रहा है या नहीं। अगर हम थोड़ा सा भी गड़बड़ फुटवेयर कैरी करते हैं तो हमारा पूरा लुक खराब हो जाता है। क्योंकि कौन सी ड्रेस के साथ किस तरह का फुटवेयर पेयर करना है यह सोचना भी हमारे लिए एक टास्क होता है। इसलिए आज इस आर्टिकल में हम पांच तरह के ऐसे स्टीलेटोस के बारे में बात करेंगे जिनसे आप एक मॉडर्न और ट्रेंडी लुक पा सकती हैं।

ट्रांसपेरेंट स्टीलेटोस स्लिंगबैक पंप्स

Rashi Khanna

आजकल ट्रांसपेरेंट फुटवियर्स का ट्रेंड काफी तेजी से फैला हुआ है अगर आपने भी अभी तक इस तरह के ट्रेंड को ट्राई नहीं किया है तो एक बार जरूर ट्राई करें। इनका लुक काफी खूबसूरत होता है और इस तरह की फुटवेयर्स में कोई कलर ना होने की वजह से ये आपके हर कलर के कपड़े के साथ अच्छी तरह मैच कर जाते हैं। इस तरह के मिलते जुलते फुटवेयर आपको ₹500 में आसानी से मिल जाएंगे।

यह भी पढ़ें: ब्लाउज के इन डिजाइंस को आप भी जरुर करें रीक्रिएट

डिफरेंट कलर आफ वन फुटवेयर सेट

Richa chadda

आजकल इस तरह के डिफरेंट कलर वाले फुटवेयर पेयर को भी काफी देखने को मिल रहा है। कई सारी सेलिब्रिटीज इस तरह के फुटवेयर को स्टाइल कर चुकी हैं। इस तरह के फुटवियर का लुक काफी यूनिक और फंकी दिखता है। इस तरह की फुटवेयर पेयर्स को आप कस्टमाइज करके बनवा सकती हैं।

यह भी पढ़ें: इन स्टाइलिंग टिप्स के जरिए आप अपने शर्ट को दे सकती हैं एक नया लुक

लैपर्ड प्रिंट स्टीलेटोस पंप्स

Kareena Kapoor

जिस तरह एनिमल प्रिंट्स वाले आउटफिट्स देखने में स्टाइलिश दिखते हैं उसी तरह एनिमल प्रिंट्स वाले फुटवियर्स भी काफी हटके दिखते हैं। इस तरह के प्रिंट की खास बात यह है कि आप इसको किसी भी कलर के आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। इस तरह के मिलते जुलते शूज आपको ₹500 से लेकर ₹1000 तक में मिल जाएंगे।

यह भी पढ़ें: पार्टी के लिए ट्राई करें ये डिजाइनर आउटफिट्स

ग्लिटरी स्टीलेटोस पंप्स

Kiara advani

ग्लिटरी चीजों का ट्रेंड इस वक्त काफी जोरों शोरों से है। ड्रेस हो या फिर मेकअप या फिर फुटवेयर ही क्यों ना हो सभी लोग ग्लिटर वाले चीजों को काफी पसंद कर रहे हैं। और इस तरह के शूज का लुक भी काफी अच्छा दिखता है। इस तरह का फुटवेयर आपको ₹500 से लेकर ₹1000 तक में मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें: सेलेब के ये चोकर डिजाइंस आपके लुक को कर देंगे पूरी तरह कंपलीट

ऑल राउंडर बेज स्टीलेटोस पंप्स

Vani Kapoor

बेज कलर वाले स्टीलेटोस हमारे लिए ऑलराउंडर की तरह साबित होते हैं क्योंकि यह हमारे हर कलर के आउटफिट के साथ अच्छी तरह मैच कर जाते हैं। आपकी स्किन डस्की हो या फेयर, कोई फर्क नहीं पड़ता यह कलर हर स्किन टाइप के लिए सूटेबल होता है। और देखने में भी यह काफी सिंपल और शटल लगता है। सेम टू सेम ऐसा स्टीलेटोस आपको ₹1000 तक में आसानी से मिल जाता है।

Image courtesy: Instagram