हम महिलाओं के पास कई ऐसी साड़ियां होती है जो प्रिंटेड होने के साथ-साथ खूबसूरत भी होती है। पर हम उन्हें पहनते पहनते बोर हो जाते हैं तो इस कंडीशन में हम अपनी साड़ी को कुछ नया ट्विस्ट देखकर कुछ अलग क्रिएट कर सकते हैं। और फिर इस अलग तरह की ड्रेस को आप बड़े ही मजे से पहनेंगी भी और इनका लुक भी काफी अच्छा दिखता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही ड्रेस लुक दिखाने वाले हैं जिन्हें आप अपने घर में पड़ी साड़ी से क्रिएट कर सकती हैं या फिर अपने टेलर से करवा सकती हैं।

शरारा सेट विथ केप

Shamita shetty in sharara

अगर आपके पास कोई भी इस तरह की प्रिंटेड साड़ी है तो आप बड़ी ही आसानी से ऐसा ड्रेस तैयार कर सकती हैं। सबसे पहले आपको अपनी फिट के अकॉर्डिंग शरारा के लिए कपड़े को कट कर लेना है बाकी बचे कपड़े से अपने लिए बॉडीस तैयार कर लें। आप अपनी बॉडीस पर स्मॉल साइज के मिरर्स अटैच कर दीजिए साथ ही उसेमें सिल्क के कलरफुल लटकन को भी जरूर अटैच करें। फिर आप किसी भी प्लेन दुपट्टे से केप तैयार कर सकती हैं और बची हुई साड़ी के कपड़े को उस दुपट्टे में मैचिंग लेस की तरह यूज कर सकती हैं। और बस हो गया आपका खूबसूरत सा ड्रेस तैयार।

यह भी पढ़ें: जंपसूट के ये डिजाइंस आपको देंगे एक न्यू ट्रेंडी लूक

सिफॉन कट आउट ड्रेस

Tejasvi prakash in cut-out dress

अगर आप भी उन महिलाओं में से हैं जिन्हें कट आउट ड्रेस अच्छे लगते हैं तो आप अपने पास पड़ी हुई शिफॉन साड़ी से इस तरह का ड्रेस बड़ी ही आसानी से तैयार कर सकती हैं। सबसे पहले तो आपको अपनी साड़ी से मैचिंग लाइनिंग जरूर खरीद लेना चाहिए। आपको इस ड्रेस को दो पार्ट में डिवाइड करके बनाना होगा। पहला आपको अपनी फिट के अकॉर्डिंग बॉडीस तैयार कर लेना है। उसके बाद आपको अपने लेंथ और दिखाए गए डिजाइन के अकॉर्डिंग एक स्कर्ट जैसा पैटर्न तैयार कर लेना है। फिर बॉडीस और स्कर्ट को बड़े साइज के हूप रिंग्स के साथ अटैच कर देना है और आपका ऐसा कट आउट ड्रेस रेडी हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: इन स्टाइलिश पैंट्स को आप भी जरूर करें ट्राई

प्लेन वन पीस ड्रेस

Malaika Arora in purple one piece dress

अगर आपके घर में कोई भी इस तरह की प्लेन साड़ी पड़ी हुई है और आप उसे रीक्रिएट करना चाहती हैं तो आप ऐसे डिजाइन वाला ड्रेस क्रिएट कर सकती हैं। इस तरह का ड्रेस तैयार करना बड़ा ही आसान है। सबसे पहले आपको अपने किसी भी ब्रालेट के नाप का एक ब्रालेट तैयार करना है। याद रखिएगा आपको ब्रालेट तैयार करते वक्त अपने ब्रालेट के बीच में दो डोरी अटैच करना है। तभी आप उसे हॉल्टर नेक वाला डिजाइन दे पाएंगी। दूसरे स्टेप में आपको अपने फिटिंग के अकॉर्डिंग एक साइड कट वाला स्कर्ट पैटर्न रेडी करना है। फिर उसे अपने ब्रालेट के साथ अटैच कर दीजिए आपका वन पीस ड्रेस रेडी हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: इन टो रिंग्स के साथ अपने लुक को बनाएं और भी मॉडर्न और क्लासी

प्लाजो पैंट विथ हॉल्टर नेक टॉप

Nushrat bharucha in Palazzo set

यदि आपके पास कोई प्रिंटेड कॉटन साड़ी है और आप उस साड़ी को रियूज करना चाहती हैं तो आप ऐसे डिजाइन वाला स्टाइलिश ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। इस तरह का ड्रेस क्रिएट करना आपके लिए सबसे आसान सा टास्क होगा। क्योंकि इस ड्रेस का टॉप और बॉटम डिजाइन दोनों ही काफी इजी है। सबसे पहले आप अपनी साड़ी से प्लाजो पैंट क्रिएट कर लें उसके बाद में बचे हुए कपड़े से दिखाए गए डिजाइन के अकॉर्डिंग हॉल्टर नेक वाला टॉप भी क्रिएट कर लें। और बस हो गया आपका सिंपल सा ड्रेस तैयार।

Image courtesy: Instagram