बसंत पंचमी आने में अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है इस दिन हम सभी लोग पूजा के समय पीले कलर का अपना एथेनिक वेयर स्टाइल करते हैं उसमें हम सूट या साड़ी दोनों में से कुछ भी पहनना पसंद करते हैं। और इस साल तो यह बसंत पंचमी 14 फरवरी के दिन मनाया जाएगा।अगर आप भी उन लोगों में से है जो लेटेस्ट ट्रेंड को फॉलो करती हैं तो चलिए आपको दिखाते हैं कुछ लेटेस्ट शरारा और गरारा के पैटर्न।
गरारा सूट में अदिति राव

वी नेक वाले इस गरारा सूट में अदिति राव बेहद खूबसूरत नजर आ रही है इस ड्रेस के कुर्ता को शॉर्ट रखा गया है बॉटम एरिया को प्लेन लुक देते हुए हल्के एंब्रॉयडरी के साथ कंप्लीट लुक दिया गया है। इस ड्रेस का दुपट्टा है इसकी खूबसूरती को और भी इनहैंस कर रहा है दुपट्टे में फूल एंब्रायडरी किया गया है अदिति ने इसे हैवी झुमके के साथ कंप्लीट लुक दिया है।
यह भी पढ़ें: पाना चाहती है स्टाइलिश लुक्स तो ट्राई करें सलवार सूट के यह डिजाइंस
मिरर वर्क सूट में सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा के इस ड्रेस को डिजाइनर गोपी वैद ने डिजाइन किया है आजकल मिरर वर्क वाले ड्रेस काफी ट्रेंड में है सूट हो या साड़ी मिरर वर्क वाले ड्रेस सभी को काफी पसंद आ रहे हैं। सोनाक्षी ने इस खूबसूरत ड्रेस को गोल्डन चोकर और इयररिंग्स के साथ स्टाइल किया है।
यह भी पढ़ें: किसी की नज़रें नहीं हटेंगी जब पहनेंगी इन यूनीक कुर्ता डिजाइंस को
जरी वर्क सूट में रकुल प्रीत

रकुल प्रीत का यह सूट डिजाइन का भी काफी प्यार और आकर्षक है। इस ड्रेस को डिजाइनर जिगर माली ने डिजाइन किया है पूरे ड्रेस में हैंड एंब्रॉयडरी की गई है साथ ही इसे ऑर्गेन्जा दुपट्टे के साथ कंप्लीट लुक दिया गया है रकुल ने इसे पोल्की जूलरी और शटल मेकअप लुक के साथ स्टाइल किया है।