जब बात आती है किसी भी साड़ी या लहंगे को और भी आकर्षक बनाने की तो उसका ब्लाउज पैटर्न उसकी खूबसूरती को बढ़ाने में और भी हेल्प करता है इसी वजह जब हम किसी भी खास ऑकेजन के लिए कोई भी लहंगा या फिर साड़ी खरीदने हैं तो उसके ब्लाउज को सिलवाते समय काफी चीजों का ध्यान रखना जरूरी होता है। क्योंकि एक यूनिक और स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन आपके पूरे लुक को काफी ज्यादा आकर्षक दिखा सकता है इसलिए आज हम आपके साथ शेयर करेंगे कुछ ऐसे ही ब्लाउज के पैटर्न जो आपके लुक को क्लासी बनाने में हेल्प करेंगे।

प्लेटेड स्लीव ब्लाउज

Blouse design

अगर बात करें इस ब्लाउज की खूबसूरती को तो आप देख सकती है कि यह ब्लाउज कितना खूबसूरत दिख रहा है साथ ही इसका प्लेटेड स्टाइल वाला स्लीव डिजाइन इसे और भी आकर्षक बना रहा है इस तरह का ब्लाउज डिजाइन आप अपने साड़ी या फिर लहंगा किसी में भी क्रिएट करवा सकती हैं सभी के साथ यह काफी जंचेगा।

यह भी पढ़ें: ब्लाउज के यह डिजाइंस आपको देंगे एक डिजाइनर वाला लुक

हाफ सेक्शन शियर पैटर्न वाला ब्लाउज

Blouse design

कुछ वक्त पहले हाफ सेक्शन में नेट फैब्रिक के साथ ब्लाउज सिलवाने का काफी ट्रेंड था पर बीते काफी समय से इस तरह का पैटर्न ऑफ सीजन हो गया था पर रकुल प्रीत का यह ब्लाउज डिजाइन एक नए ट्विस्ट के साथ पेश किया गया है जो की काफी खूबसूरत नजर आ रहा है आप इस डिजाइन को किसी भी ड्रेस के साथ क्रिएट करवा सकती हैं।

यह भी पढ़ें: प्लेन साड़ी को करें इस तरह से स्टाइल

पफ स्लीव डिजाइन

Blouse design

पफ स्लीव डिजाइन ब्लाउज का एक ऐसा स्लीव डिजाइन है जो कि हमेशा एवरग्रीन रहता है वैसे तो आपने बहुत सारे पफ स्लीव वाले ब्लाउज को कैरी किया होगा पर इस तरह का डिजाइन शायद आपने नहीं पहना होगा इसका हैवी पफीनेस इसे एक यूनिक लुक दे रहा है।

यह भी पढ़ें: ब्लाउज के ये डिजाइंस आपके लुक को बनाएंगे और भी ग्रेसफुल

जैकेट स्टाइल ब्लाउज डिजाइन

Blouse design

इस ब्लाउज का क्लासी प्लंज लुक इसे काफी अट्रैक्टिव बना रहा है पर साथ में इसका स्लीव पैटर्न काफी आकर्षक है जो कि आपके नेक से बिल्कुल सटा हुआ है और सोल्डर पर आकर खत्म हो रहा है जिससे कि एक ब्रॉड स्लीव लुक क्रिएट हो रहा है जो इस ब्लाउज को एक नया पैटर्न भी दे रहा है।