सूट हम भारतीयों का एक ऐसा ट्रेडिशनल ड्रेस है जिसे हम बहुत ही आसानी और स्टाइलिश तरीके से कैरी कर सकते हैं। नॉर्मल से लेकर एक स्पेशल ऑकेजन के लिए भी हम सूट को चुन सकते हैं। यूं तो मार्केट में हमें कई सारे डिजाइन के सूट के ऑप्शन मिल जाते हैं पर अगर आप उन लोगों में से हैं जो सेलिब्रिटीज के लुक्स को रीक्रिएट करना पसंद करते हैं तो आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे शूट के डिजाइंस जिन्हें आपके पसंदीदा सेलिब्रिटीज ने बड़ी खूबसूरती से स्टाइल किया है।

फुल एंब्रायडर्ड सूट डिजाइन

Suit designs

माधुरी दीक्षित इस रेड सूट में बहुत ही प्यारी नजर आ रही है माधुरी के इस लुक को देखकर हमें यकीन हो गया है कि जरूरी नहीं है कि हम कोई ऐसा लुक ही क्रिएट करें जैसे कि, अगर हमारा टॉप एंब्रायडर्ड है तो बॉटम को प्लेन रखें या बॉटम एंब्रायडर्ड है तो टॉप को प्लेन रखें। माधुरी दीक्षित का यह लुक हमें बता रहा है कि हम किसी भी चीज को अगर स्टाइलिश तरीके से कैरी कर रहे हैं तो सभी खूबसूरत ही नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: साड़ी हो या लहंगा सभी के साथ खिल उठेंगे ब्लाउज के ये पैटर्न

कॉलर डिजाइन के लूज पैटर्न वाले सूट

Suit designs

आजकल लूज पैटर्न वाले सलवार सूट को काफी पसंद किया जा रहा है चाहे वह पाकिस्तानी लोक में हो या फिर कोई नार्मल सूट लुक हो सभी काफी खूबसूरत नजर आते हैं। सुरभि ने इस सूट लुक को इनहैंस करने के लिए हैवी इयररिंग्स को यूज किया है।

यह भी पढ़ें: ढूंढ रही है हल्की साड़ियों के डिजाइंस तो देखें एक बार इन लुक्स को

जैकेट स्टाइल अनारकली सूट

Suit designs

बीते जमाने में मुग़ल-इ-आज़म फिल्म में अनारकली ने इस स्टाइल के सूट को पहनकर एक नया ट्रेंड सेट किया था। हालांकि समय के साथ इस तरह के लुक को क्रिएट करना थोड़ा फीका पड़ गया था पर फैशन का साइकिल हमेशा रिपीट होता रहता है इस वजह से आज इस तरह का ड्रेस फिर से ट्रेंड में आ गया है।