हम भले ही चाहे कितना भी सज धज ले पर फुटवेयर के बिना हमारा लुक अधूरा रहता है। वहीं अगर एक अच्छा और सूटेबल फुटवेयर हमारे पैरों में हो तो हमारे पूरे लुक में चार चांद लग जाता है। इसी के साथ हमें यह भी ध्यान रखना आवश्यक होता है कि हम फुटवियर्स का चुनाव इस तरीके से करें कि जो हमारे लुक के साथ साथ हमारे पैरों के लिए भी कंफर्टेबल हो। आज हम आपको कुछ ऐसे फुटवेयर्स के स्टाइल दिखाने वाले हैं जो आपके पैरों की खूबसूरती बढ़ाने में बखूबी साथ देंगे।
फ्लैट्स

अगर आप उन लड़कियों में से हैं जिन्हें हील्स पहनना पसंद नहीं या फिर आप इसमें कंफर्टेबल नहीं रहती है तो आप इस तरह के फ्लैट्स को ट्राई करें। यह फ्लैट्स वाकई में काफी खूबसूरत हैं और यह आपकी हर तरह की ड्रेस के साथ अच्छी तरह मैच भी करेंगे।
यह भी पढ़ें: यह पांच तरह के स्टीलेटोस पंप्स आपके फैशन सेंस को रखेंगे अप टू डेट
चंकी हिल्स

इन चंकी हिल्स की अपनी एक अलग ही खूबसूरती होती है यह देखने में काफी अट्रैक्टिव और प्यारे दिखते हैं। इस तरह के हिल्स को आप किसी भी ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं। यहां तक कि नाइट हो या फिर डे ये हील्स हर टाइम के लिए सूटेबल रहते हैं।
यह भी पढ़ें: इन स्टाइलिंग टिप्स के जरिए आप अपने शर्ट को दे सकती हैं एक नया लुक
प्लेटफॉर्म्स

इस तरह के प्लेटफॉर्म्स की एक खास बात यह होती है कि यह काफी कंफर्टेबल होते हैं। साथ ही आपको थोड़ा हाइट भी प्रोवाइड करते हैं जिससे आपका कंफर्ट और हाइट जोन दोनों की ही रिक्वायरमेंट कंप्लीट हो जाती है। इस तरह के प्लेटफार्म को आप किसी भी वेडिंग फंक्शन हो या फिर किसी भी जगह पर कैजुअली वेयर करके जा सकती हैं।
यह भी पढ़ें: इन स्टाइलिश पैंट्स को आप भी जरूर करें ट्राई
स्टोन चंकी हिल्स

आजकल इस तरह के ट्रांसपेरेंट फुटवियर्स का काफी ज्यादा ट्रेंड है। हर किसी को इन फुटवियर्स को पेयर किए हुए देखा जा रहा है। इस फुटवियर में लगे स्टोंस आपको एक पार्टी वियर लुक भी प्रोवाइड करेंगे इसीलिए आप इसे डे और नाईट दोनों में ही आसानी से कैरी कर सकती हैं। साथ ही यह आपकी हर तरह की लुक के साथ सूटेबल रहेंगे।