सावन आते ही हमें बारिश की फुहार के साथ-साथ ढेर सारे त्योहारों की फुहार भी मिलती है। और जब बात आती है त्योहारों की तो हम हर त्यौहार पर अलग-अलग लुक्स रीक्रिएट करना पसंद करते हैं और जो महिलाएं स्पेशली साड़ी पहनती हैं उनके लिए अलग-अलग साड़ियों के साथ अलग-अलग डिजाइन वाले ब्लाउज भी उनकी शोभा बढ़ाने में मदद करते हैं। आईए देखते हैं ब्लाउज के खूबसूरत डिजाइंस जो इस फेस्टिवल सीजन में आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने में हेल्प करेंगे।
फ्रंट टाई डिजाइन ब्लाउज

ऐसे ब्लाउज डिजाइंस आपके लहंगे और क्रॉप टॉप के साथ में बेहद खूबसूरत दिखेंगे। मृणाल ने अपने ब्राइडल लुक के साथ इस तरह के ब्लाउज को पेयर किया है।
यह भी पढ़ें: इस राखी पर करें सुरभि ज्योति के इन ब्यूटीफुल लुक्स को रीक्रिएट
कर्ली हेमलाइन ब्लाउज डिजाइन

डीप नेक ब्लाउज तो आपने बहुत पहना होगा पर इस बार अपने डीप नेक ब्लाउज को इस तरह का कर्ली हेमलाइन वाला टच दे यह आपके ब्लाउज को एक अलग ही क्लासी लुक देगा।
यह भी पढ़े: पेस्टल कलर ड्रेस के यह खूबसूरत डिजाइंस इंडियन लुक के लिए हैं बिल्कुल परफेक्ट
हाई नेक कॉलर विथ कट आउट डिजाइन

अक्सर लोग इस तरह के पैटर्न को अपने ब्लाउज के बैक साइड में क्रिएट करवाते थे पर इस बार आप इस पैटर्न को अपने ब्लाउज के फ्रंट साइड में क्रिएट करवा कर देखें वाकई में यह आपको एक हॉट लुक देगा।
यह भी पढ़ें: हुमा कुरैशी के ये पांच लुक्स जब वह नजर आई हैंडमेड इयररिंग्स के साथ
फुल एंब्रायडर्ड स्लीव्स

तमन्ना भाटिया का यह ब्लाउज डिजाइन वाकई में बेहद प्यार है आप भी अपनी प्लेन साड़ी के साथ इस तरह के ब्लाउज को कैरी कर अपने प्लेन साड़ी को एक पार्टी वियर लुक दे सकती हैं।
यह भी पढ़ें: सोनम बाजवा से ले सलवार सूट के नए पैटर्न के आइडियाज
शॉर्ट कुर्ता डिजाइन

इस तरह के शॉर्ट कुर्ता डिजाइन वाले ब्लाउज आपकी साड़ी के साथ-साथ लहंगे के साथ भी खूब जंचेंगे मृणाल ठाकुर के इस लुक को फॉलो कर आप एक नया फैशन गोल सेट कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें: अगर आप भी हैं ब्लैक लवर तो देखें अर्पिता मेहता कि यह खास समर ब्लैक आउटफिट कलेक्शन
हॉट लुक डिजाइन

इस तरह का ब्लाउज डिजाइन आपको एक सेक्सी लुक देता है अगर आप इस तरह के कट आउट ब्लाउज क्रिएट करवाना पसंद करती हैं तो इस डिजाइन को जरूर ट्राई करें।
Image courtesy: Instagram