अपनी साड़ी या लहंगे लुक को और भी खूबसूरत दिखाने के लिए हम तरह-तरह के ब्लाउज को स्टाइल करते हैं क्योंकि एक खूबसूरत ब्लाउज हमारे साड़ी या लहंगे के लुक को और भी ज्यादा इनहैंस करने में हेल्प करता है इसीलिए हमें कोई भी ब्लाउज चुनने से पहले अपने बॉडी शेप के साथ-साथ ट्रेंड्स को भी ध्यान देने की जरूरत होती है। इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे ही डिजाइनर ब्लाउज को देखेंगे जिन्हें आप भी अपने बजट में आसानी से रीक्रिएट करवा सकती हैं।
कोन स्लीव ब्लाउज पैटर्न

इस तरह के ब्लाउज को आप अपने किसी भी खूबसूरत स्कर्ट या फिर लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं इसे क्रिएट करवाना भी बेहद आसान और बजट ऑप्शन वाला है।
यह भी पढ़ें: किसी की नज़रें नहीं हटेंगी जब पहनेंगी इन यूनीक कुर्ता डिजाइंस को
फ्रंट प्लीट्स ब्लाउज पैटर्न

आपने इस तरह का ब्लाउज डिजाइन पहले कभी ट्राई नहीं किया होगा इसके फ्रंट में बनाए गए प्लीट्स काफी खूबसूरत लुक क्रिएट कर रहे हैं साथ ही इसका पफ स्लीव इसके लुक को और भी इनहैंस कर रहा है। इस ब्लाउज का डीप नेक होने की वजह से इसके साथ आप अपने गले में जो भी कैरी करेंगी वह काफी निखर कर आएगा।
यह भी पढ़ें: इन दिनों मार्केट में इन कुर्ता सेट्स की है बौछार
फ्रंट एक्स शेप ब्लाउज डिजाइन

अगर आप अपने आप को एक हॉट और गॉर्जियस लुक देना चाहती है तो आप इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को चुन सकती हैं फ्रंट से एक्स का शेप बनाता हुआ यह ब्लाउज पैटर्न आपके लुक को बेहद ही हॉट दिखाएगा।