अगर हमारे पास एक खूबसूरत और डिजाइनर लुक वाला ब्लाउज हो तो उसे हम अपने कई ड्रेस के साथ बड़ी ही खूबसूरती से पेयर कर सकते हैं। चाहे वह लहंगा हो साड़ी हो या स्कर्ट ही क्यों ना हो यहां तक कि कोई शरारा भी हो तो उसके साथ हम अपने ब्लाउज को बड़ी सुंदरता के साथ कैरी कर सकते हैं। बदलते फैशन ट्रेंड के साथ-साथ ब्लाउज के भी पैटर्न और डिजाइंस बदलते रहते हैं इसीलिए हमें हमेशा नए-नए डिजाइन और पैटर्न के साथ अप टू डेट रहना चाहिए ताकि हमारा लुक ट्रेंड के अकॉर्डिंग मॉडर्न और क्लासी दिखे। इस आर्टिकल में हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं कुछ ऐसे ही ब्लाउज डिजाइंस जो इन दिनों कई सेलिब्रिटीज को काफी कैरी किए हुए देखा जा रहा है और यह काफी खूबसूरत डिजाइंस है जिन्हें आप भी बड़ी आसानी से क्रिएट कर सकती है।
लुक नं-1

इस तरह का बंद गले का डिजाइन वाला ब्लाउज जिसके नीचे के हिस्से में हार्ट शेप क्रिएट किया गया है साथ में छोटी स्लिव का पैटर्न भी दिया गया है आपको एक डिजाइनर ब्लाउज का लुक देगा। इस तरह का ब्लाउज डिजाइन आपके सभी टाइप के ड्रेसेस के साथ परफेक्टली मैच करेगा।
यह भी पढ़ें: अब इन अमेजिंग ब्रा स्ट्रैप्स के साथ बेफिक्र होकर पहने स्ट्रेपलेस ड्रेस
लुक नं-2

ऐसे पफ डिजाइन के साथ लोंग स्लीव का पैटर्न कुछ साल पहले काफी ट्रेंड कर रहा था पर बीते कुछ समय में यह थोड़ा ऑफ फैशन में था। पर आज के वक्त में यह फिर से वापस ट्रेंड में आ गया है क्योंकि फैशन का साइकिल ऐसे ही होता है जो चीज है आज नई है वह कल पुरानी लगती हैं और जो कल पुरानी है तो आज फिर से नई लगती है।
यह भी पढ़ें: आने वाले दिनों में यह चीजें करेंगी काफी ट्रेंड आप भी बनाए अपने वार्डरोब का हिस्सा
लुक नं-3

डीप नेक ब्लाउज इन दिनों काफी ट्रेंडिंग सिचुएशन में है। ब्राइड से लेकर अन्य सभी विमेंस डीप नेक ब्लाउज कैरी करना पसंद कर रही है। इस तरह के ब्लाउज के साथ में हल्की ढीली स्लिव काफी खूबसूरत लुक क्रिएट करती हैं तो आप भी इस बार इस ब्लाउज पैटर्न को जरूर ट्राई करें।
यह भी पढ़ें: सूट के इन नए खूबसूरत डिजाइंस को आप भी जरूर करें ट्राई
लुक नं-4

आप देख सकती है कि कृती शेट्टी का यह ब्लाउज लुक कितना स्टाइलिश और खूबसूरत दिख रहा है। आपके किसी भी नॉर्मल स्लीवलेस ब्लाउज में आप इस तरह के लूज फैब्रिक अटैच करवा कर उसे एक डिजाइनर लुक दे सकती हैं।
लुक नं-5

इस तरह का ब्लाउज पैटर्न एवरग्रीन होता है पर फैब्रिक में क्रिएट किए गए कुछ यूनिक डिजाइंस आपके इस एवरग्रीन ब्लाउज को और भी खूबसूरत बना सकते हैं। इस तरह का ब्लाउज डिजाइन भी आपके हर तरह की ड्रेस के साथ काफी खूबसूरत दिखता है।
Image courtesy: Instagram