अगर हमारे पास एक खूबसूरत और डिजाइनर लुक वाला ब्लाउज हो तो उसे हम अपने कई ड्रेस के साथ बड़ी ही खूबसूरती से पेयर कर सकते हैं। चाहे वह लहंगा हो साड़ी हो या स्कर्ट ही क्यों ना हो यहां तक कि कोई शरारा भी हो तो उसके साथ हम अपने ब्लाउज को बड़ी सुंदरता के साथ कैरी कर सकते हैं। बदलते फैशन ट्रेंड के साथ-साथ ब्लाउज के भी पैटर्न और डिजाइंस बदलते रहते हैं इसीलिए हमें हमेशा नए-नए डिजाइन और पैटर्न के साथ अप टू डेट रहना चाहिए ताकि हमारा लुक ट्रेंड के अकॉर्डिंग मॉडर्न और क्लासी दिखे। इस आर्टिकल में हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं कुछ ऐसे ही ब्लाउज डिजाइंस जो इन दिनों कई सेलिब्रिटीज को काफी कैरी किए हुए देखा जा रहा है और यह काफी खूबसूरत डिजाइंस है जिन्हें आप भी बड़ी आसानी से क्रिएट कर सकती है।

लुक नं-1

Blouse designs

इस तरह का बंद गले का डिजाइन वाला ब्लाउज जिसके नीचे के हिस्से में हार्ट शेप क्रिएट किया गया है साथ में छोटी स्लिव का पैटर्न भी दिया गया है आपको एक डिजाइनर ब्लाउज का लुक देगा। इस तरह का ब्लाउज डिजाइन आपके सभी टाइप के ड्रेसेस के साथ परफेक्टली मैच करेगा।

यह भी पढ़ें: अब इन अमेजिंग ब्रा स्ट्रैप्स के साथ बेफिक्र होकर पहने स्ट्रेपलेस ड्रेस

लुक नं-2

Blouse designs

ऐसे पफ डिजाइन के साथ लोंग स्लीव का पैटर्न कुछ साल पहले काफी ट्रेंड कर रहा था पर बीते कुछ समय में यह थोड़ा ऑफ फैशन में था। पर आज के वक्त में यह फिर से वापस ट्रेंड में आ गया है क्योंकि फैशन का साइकिल ऐसे ही होता है जो चीज है आज नई है वह कल पुरानी लगती हैं और जो कल पुरानी है तो आज फिर से नई लगती है।

यह भी पढ़ें: आने वाले दिनों में यह चीजें करेंगी काफी ट्रेंड आप भी बनाए अपने वार्डरोब का हिस्सा

लुक नं-3

Blouse designs

डीप नेक ब्लाउज इन दिनों काफी ट्रेंडिंग सिचुएशन में है। ब्राइड से लेकर अन्य सभी विमेंस डीप नेक ब्लाउज कैरी करना पसंद कर रही है। इस तरह के ब्लाउज के साथ में हल्की ढीली स्लिव काफी खूबसूरत लुक क्रिएट करती हैं तो आप भी इस बार इस ब्लाउज पैटर्न को जरूर ट्राई करें।

यह भी पढ़ें: सूट के इन नए खूबसूरत डिजाइंस को आप भी जरूर करें ट्राई

लुक नं-4

Blouse designs

आप देख सकती है कि कृती शेट्टी का यह ब्लाउज लुक कितना स्टाइलिश और खूबसूरत दिख रहा है। आपके किसी भी नॉर्मल स्लीवलेस ब्लाउज में आप इस तरह के लूज फैब्रिक अटैच करवा कर उसे एक डिजाइनर लुक दे सकती हैं।

यह भी पढ़ें: इस समर सीजन में स्टाइलिश दिखने के लिए अपने ड्रेस कलैक्शन शामिल करें इन क्रोशै ड्रेसेस को

लुक नं-5

Blouse designs

इस तरह का ब्लाउज पैटर्न एवरग्रीन होता है पर फैब्रिक में क्रिएट किए गए कुछ यूनिक डिजाइंस आपके इस एवरग्रीन ब्लाउज को और भी खूबसूरत बना सकते हैं। इस तरह का ब्लाउज डिजाइन भी आपके हर तरह की ड्रेस के साथ काफी खूबसूरत दिखता है।

Image courtesy: Instagram