हमारी बॉडी के कई सारे पार्ट्स सेंसिटिव होते हैं। उनमें से एक है हमारा चेहरा जो कि काफी सेंसिटिव होता है बाकी सारे बॉडी पार्ट्स को तो हम छुपा भी सकते हैं मगर चेहरा तो सबसे विज़िबल पार्ट है जो की धूल धूप सब कुछ सहता है।

चीन से हुई इसकी शुरुआत

एक हेल्थ आर्टिकल से पता चलता है कि चीन में प्राचीन समय में फेस को हमारे हेल्थ से जोड़ा जाता था की अगर बॉडी के आंतरिक हिस्से में कोई खराबी होगी या कुछ भी डिसबैलेंस होगा, तो उसका असर सीधे हमारे चेहरे पर दिखेगा ।और इसी चीज का पता लगाने के लिए एक टेक्निक डेवलप की गई थी जिसे फेस मैपिंग कहा जाता

बीते कुछ समय में कई सारी फेस मैपिंग टेक्निक डेवलप की गई जो डर्मेटोलॉजी पर बेस्ड है। इसके जरिए आप अपने फेस से, अपने अन्दर होने वाली गड़बड़ी का पता लगा सकते हैं,

डर्मोटोलॉजी के बीच है काफी फेमस

उन्ही टेक्निक में से एक है एक्ने फेस मैपिंग ये टेक्निक डर्मटोलॉजी के बीच काफी फेमस हो रही है इस तकनीक से आप अपनी स्किन को क्लिअर और हेल्थी तो रख ही सकते हैं, साथ ही साथ कुछ इंटरनल प्रॉब्लम का पता भी टाइम पर लगा सकते हैं।


फेस मैपिंग तकनीक में इस बात पर विश्वास किया जाता है की अगर आपको पता चल जाए पिम्पल कहा पर और क्यों हो रहा है तो उसे सही करने में मदद मिल जाएगा।

इस तकनीक में चेहरे को अलग अलग पार्ट्स में बांटा जाता है और उनमें हुए पिम्पल का कारण पता लगाकर ठीक किया जा सकता है अगर आपके चेहरे में पिम्पल हो रहा है और आपको उसके होने का कारण पता लग जाए तो आप उसे आराम से सही कर सकते हैं,

istockphoto 1159063676 612x612 1


चलिए समझते हैं इस पूरे टेक्निक को

1.फोरहेड

istockphoto 926553772 612x612 1
forehead pimples


फोरहेड को स्ट्रेस और डाइट से लिंक किया जाता है। अगर आपके फॉरहेड पर पिंपल हो जाये तो हो सकता है कि इसका कारण स्ट्रेस या खराब डाइट हो। इसे ठीक करने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा फ्रूट्स और वेजिटेबल्स खानी चाहिए। पूरी नींद लेनी चाहिए और खूब सारा पानी पीना चाहिए।


2. हेयरलाइन

istockphoto 807539520 612x612 1
hairline pimples


कभी कभी हमारी हेयर लाइन पर पिंपल हो जाता है ये पिंपल हेयर या मेकअप प्रोडक्ट्स की वजह से होते हैं। मेकअप प्रोडक्ट्स को अगर ठीक से रिमूव न किया जाए तो ये मेकअप प्रोडक्ट्स आपके पोर्स को ब्लॉक कर देते हैं और उस वजह से वहां पिंपल हो जाते हैं।

इससे बचने के लिए रात को सोने से पहले फेस को अच्छे से धो लें और अगर मेकअप किया है तो पहले अच्छे से मेकअप को रिमूव कर ले ताकि आपके स्किन पोर्स खुल जाए और अच्छे से सांस ले सके।


3. आईब्रॉस

png 20220905 114849 0000
eyebrows pimples


अगर आपके आई ब्रॉस में पिम्पल हो जाए तो इसका कारण ये हो सकता है कि कहीं आप ज्यादा अल्कोहल तो नहीं ले रहे हैं या फिर ज्यादा फैटी और प्रोसेस्ड फूड तो नहीं खा रहे अगर ऐसा है तो आप अपने डाइट पर ध्यान दीजिए और इन चीजों को खाना बंद करके देखिए।


4. चीक्स

istockphoto 477515523 612x612 1
chiks pimples

चीक्स पे पिंपल होने के कारण हो सकता है पॉल्यूशन या मोबाइल फ़ोन की स्क्रीन में ऑयल या डस्ट चिपका होता उस वजह से भी पिंपल की समस्या हो सकती है वैसे आप लोग को पता ही होगा की मोबाइल फोन पे टॉयलेट शीट से भी ज्यादा जर्म्स होते और जर्म्स भी पिंपल होने का एक मुख्य कारण है और आप जिस तकिए को यूज कर रहे है और उसका कवर साफ नहीं है तो उसकी वजह से भी आपके गालों पर पिंपल आ सकते हैं इससे बचने के लिए आपको समय समय पर तकिए के कवर को साफ करते रहना है और फ़ोन को भी जितना हो सके अपने गालों से दूर रखिए।


5. चीन और जॉ लाइन

png 20220905 114601 0000
Chin and jawline pimples


आपकी चिन और जॉ लाइन पर अगर पिम्पल हो रहे हैं तो इसका सीधा रिलेशन है आपकी हार्मोन से है कई बार ऐसा होता है की पीरियड आने वाले होते हैं या फिर अगर आप प्रेग्नेंट हैं तो चीन और जॉ लाइन के आस पास पिंपल हो जाते हैं इसकी वजह है हॉर्मोन्स का इंबैलेंस होना और जॉ लाइन पे पिंपल होने का एक करण पीसीओएस(PCOS) भी हो सकती है।

png 20220905 115107 0000


अगर आप इन सारी बातों का ध्यान रख रहे है और फिर भी आपको पिंपल नजर आए तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें। अगर आप अपनी डाइट कंट्रोल कर रहे हैं, अच्छे से चेहरे को साफ कर रहे हैं, अपने पोर्स को क्लीन रख रहे हैं, उसके बाद भी आपके चेहरे पर आपको कहीं भी कोई पिम्पल नज़र आता है तो अपने डॉक्टर से मिलिए और उसके पीछे का कारण जानकर उसका ठीक करिए।