अपने लुक्स के साथ प्ले करना हम सभी को पसंद होता है पर हमारे अलग-अलग लुक्स ओकेजन और टाइम के अकॉर्डिंग ही डिसाइड होते हैं इसीलिए हम आए दिन नये नये लुक्स क्रिएट करते रहते हैं। आजकल चंकी जूलरीज को काफी पसंद किया जा रहा है युवा पीढ़ी के बीच में इस तरह की जूलरीज एक ट्रेंड बनी हुई है। गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है और अब हम अपने वार्डरोब से गर्म कपड़ों को हटाकर गर्मियों के कपड़ों की भरमार लगा रहे हैं आपके वेस्टर्न ड्रेसेस के साथ में इस तरह की चंकी जुलरीज काफी खूबसूरत दिखती है। अगर आपने भी अभी तक इस तरह की जूलरी को ट्राई नहीं किया है तो इस सीजन में आप भी इन नेकपिसेस को जरूर ट्राई करें।
डिजाइन नं-1

यह मल्टी पीस जूलरी आपके हर कलर के आउटफिट के साथ मैच करेगी। स्पेशली इनका चंकी डिजाइन आपको एक ट्रेंडी और क्लासी लुक देगा ऐसी जूलरी आपको लगभग ₹500 में मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें: चेन हार्नेस के यह डिजाइंस आपके हर आउटफिट को बना देंगे और भी क्लासी
डिजाइन नं-2

आजकल छोटे पर्दे की एक्ट्रेस को इन जूलरीज को काफी ज्यादा स्टाइल करते हुए देखा जा रहा है। इनकी तरह आप भी अपने लुक्स को और भी फंकी और अट्रैक्टिव बना सकती हैं। इस तरह की जूलरीज आपको लगभग ₹400 में मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें: टू इन वन डिजाइन वाले ये यूज़फुल टॉप्स आपके वार्डरोब में जरूर होने चाहिए शामिल
डिजाइन नं-3

अगर आप मल्टी पिस पसंद नहीं करती हैं तो आप मृणाल ठाकुर के इस लुक को फॉलो कर सकती हैं। आप देख सकती हैं कि मृणाल ने कैसे सिंगल पीस नेकलेस और ब्रेसलेट को बड़ी ही खूबसूरती के साथ स्टाइल किया है। इस तरह का सेट आपको लगभग ₹250 से लेकर ₹300 तक में मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें: चालीस प्लस महिलाएं क्रिएट करें इस तरह के मेकअप लुक को
डिजाइन नं-4

अगर आप पर्ल लवर हैं तो आप इस तरह के नेकलेस को ट्राई कर सकती हैं। यह भी आपके हर एक आउटफिट के साथ खूब जचेंगे ऐसा नेकपीस आपको लगभग ₹300 तक में मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें: हल्दी फंक्शन के लिए अब यलो कलर नहीं चुनें इन को ट्रेंडी कलर्स को
डिजाइन नं-5

अगर आप कुछ हटकर ट्राई करना चाहती हैं तो आप इस तरह के नेकलेस को चूज कर सकती हैं। यह नेकलेस आपके हर आउटफिट में चार चांद लगाने के लिए काफी है इस तरह का नेकलेस आपको लगभग ₹1000 तक में मिल जाएगा।
Image courtesy: Instagram, Myntra