हर भारतीय महिला को साड़ी पहनना काफी पसंद होता है। और हो भी क्यों ना साड़ी का लुक इतना खूबसूरत जो आता है। वक्त और फैशन ट्रेंड के साथ साथ साड़ियों का पैटर्न हमेशा बदलता रहता है। अगर आप भी अपनी नॉर्मल सी साड़ी को मॉडर्न लुक में क्रिएट करना चाहती है तो बस आपको जरूरत है थोड़े से चेंजिंग की। आप देखेंगे कि आपकी साड़ी के साथ कुछ चीजें बदलने मात्र से ही आपकी साड़ी का लुक मॉडर्न व पहले से और भी अधिक सुंदर हो जाएगा। तो चलिए आप के साथ शेयर करते हैं ऐसे ही कुछ आसान से टिप्स।
साड़ी विथ ओवर कोट

आप देख सकते हैं कि शिल्पा शेट्टी ने अपनी सिंपल सी सिल्क साड़ी को कैसे मॉडर्न लुक में क्रिएट किया है। आप भी अपनी किसी भी सिंपल साड़ी के साथ इस तरह का ओवरकोट पेयर करके उसे एक नया लुक दे सकती है। ये लुक देखने में काफी अट्रैक्टिव लगता है। आप इस लुक को क्रिएट करने के लिये हेवी चोकर का यूज़ नहीं भी करेंगी, तब भी आपका लुक काफी ब्यूटीफुल लगेगा।
क्रिएशन विथ पल्लू

इस तरह का लूक क्रिएट करने के लिए आपको बस अपनी साड़ी के पल्लू के साथ प्ले करना है। इस तरह के लुक के लिए आपको अपनी साड़ी को इस तरह से बांधना है कि आपके पल्लू का आखिरी हिस्सा आपके कंधे तक आसानी से चला जाए। बाकी पूरी साड़ी को अच्छे से अपनी कमर में बांध लें। फिर पल्लू के बचे हुए आखिरी हिस्से के कोने को पकड़कर कंधे पर पिन अप करना है। और कोई भी कमरबंद लेके आप इसे अपने कमर में बांध लीजिए। हो गया आपका मॉडर्न लुक क्रिएट।
फ्रंट स्लिट साड़ी

आजकल मार्केट में आपको ऐसी बहुत सी रेडीमेड साडि़यां मिल जाएंगी जिसमें पहले से ही प्लेट्स बनी रहती है और पल्लू भी पूरी तरह से बना रहता है। साड़ी पहनने में आपका जो भी समय लगता है, तो इस तरह की साड़ियां लेने से आपका काफी सारा समय बच जाता है। इस तरह की साड़ियां मार्केट में कई डिजाइंस में अवेलेबल है। आपको इस तरह की फ्रंट स्लिट साड़ियां भी देखने को मिल जाएंगी। ये फ्रंट स्लिट की साड़ी काफी खूबसूरत लगती हैं।
साड़ी विथ बोलेरो जैकेट

आपके नॉर्मल सी साड़ी लूक को बस एक बोलेरो जैकेट से डिजाइनर साड़ी में चेंज किया जा सकता है। साड़ी के साथ बोलेरो जैकेट काफी ट्रेंड में है। अगर आपकी साड़ी प्लेन है तो आप ऐसा बोलरो जैकेट चुनिए जिसमें थोड़ा वर्क किया गया हो। इससे आपकी सिंपल सी साड़ी का लूक थोड़ा हेवी आएगा और इस तरह का लूक देखने में भी काफी प्यारा लगता है। अगर आपको सिंपल लुक चाहिए तो आप सिंपल बोलेरो जैकेट का चुनाव करें। आप इस तरह के लुक के साथ में बेल्ट भी कैरी कर सकते हैं। इसका लुक भी काफी खूबसूरत लगता है।
साड़ी विथ डिजाइनर ब्लाउज

आप डिज़ाइनर ब्लाउज की सहायता से भी अपने साड़ी का लुक चेंज कर सकते हैं। आजकल इस तरह के आउटफिट काफी ट्रेंड में है। इन्हें स्किन कलर के नेट फैब्रिक पर डिजाइन किया जाता है। जिससे इस तरह के डिजाइनर ब्लाउज या डिज़ाइनर आउटफिट्स का लुक और निखर के आता है। इस ब्लाउज में बारीक मोतियों और सीक्वेंस का वर्क किया गया है। इस ब्लाउज में बारीक मोतियों का यूज़ टैजल की तरह किया गया। जो कि इस ब्लाउज के लुक में चार चाँद लगा दे रहा है।
साड़ी विथ लॉन्ग जैकेट

आजकल डिज़ाइनर हर एक आउटफिट के साथ प्ले करते हैं। इस तरह की खूबसूरत साड़ियां इसी प्लेइंग मैजिक का एक रिज़ल्ट है। साड़ियों के साथ लॉन्ग जैकेट भी काफी खूबसूरत लगते हैं। आप किसी भी तरह की साड़ी के साथ लॉन्ग जैकेट पेयर कर सकती हैं। अगर आपको पार्टी वियर लुक चाहिए तो हेवी जैकेट का चुनाव करें और अगर आप आपको नॉर्मल लुक चाहिए तो आप लाइट जैकेट का चुनाव करें।