बॉलीवुड इंडस्ट्री में जेनेलिया डिसूजा अपने क्यूट स्माइल के लिए फेमस है। पर जेनेलिया के प्यारी स्माइल के साथ-साथ उनके लुक्स भी काफी एडोर्बल हैं। हम सभी अपने लुक को स्टाइलिश और मॉडर्न दिखाने के लिए न जाने क्या-क्या करते हैं और इसके लिए हम अक्सर ही नई नई चीजों को अपने वॉर्डरोब में शामिल भी करना चाहते हैं। जब बात आती है इंस्पिरेशन की तो हम अक्सर ही बॉलीवुड सेलेब्स और उनके फैशन टिप्स और आइडियाज को फॉलो करते हैं। वैसे तो बॉलीवुड में सभी एक्ट्रेसेस एक से बढ़कर एक लुक्स के लिए फेमस है पर आज हम बात करने वाले हैं जेनेलिया डिसूजा के कुछ खूबसूरत और क्यूट लुक जिन्हें आप गर्मियों में बड़ी ही आसानी से स्टाइल कर सकती हैं।

ऑर्गेंजा मैक्सी ड्रेस

wp 1685538559789

मैक्सी ड्रेस ज्यादातर सभी विमेंस की पहली पसंद होती है क्योंकि इससे कैरी करना भी आसान होता है और इससे हमारा लुक भी काफी ब्यूटीफुल आता है। इस तरह की ड्रेस आपको मार्केट में ₹500 के अंदर मिल जाती है।

टिप्स

अगर इस ड्रेस के साथ स्टाइलिंग टिप्स की बात करें तो आप इस ड्रेस के साथ में मेसी हेयर बन क्रिएट कर सकती हैं इसके अलावा पोनीटेल भी इस ड्रेस पर काफी खूबसूरत दिखेगा। अगर बात की जाए ज्वेलरी की तो इसके साथ ऑक्सिडाइज हेवी चोकर खूब जंचेगा ।

यह भी पढ़ें: पूजा हेगड़े से ले सिल्क साड़ी स्टाइलिंग टिप्स

शॉर्ट पैंट और ब्लेजर लुक

wp 1685538559745

इस तरह के ड्रेस जहां आपको एक कॉम्फी और स्टाइलिश लुक प्रोवाइड करते हैं वही आपके लिए बजट फ्रेंडली भी साबित होते हैं। गर्मियों के लिए इस तरह के ड्रेस जबरदस्त होते हैं। इस तरह के ड्रेस आपको ₹1000 तक में मिल जाते हैं।

टिप्स

ऐसे ड्रेस के साथ में आप किसी भी तरह के स्नीकर्स को स्टाइल कर सकती हैं इसके अलावा स्ट्रैपी हाई हील्स भी इसके साथ काफी सुंदर दिखते हैं। हेयर स्टाइल के लिए आप पोनीटेल लुक क्रिएट कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें: इन स्टाइलिंग एक्सेसरीज के साथ अपनी ड्रेस को दें एक मॉडर्न और क्लासी लुक

शॉर्ट ड्रेस

wp 1685538559768

किसी भी डे या नाइट पार्टी के लिए इस तरह के ड्रेस लुक काफी जबरदस्त रहते हैं। इस तरह का ड्रेस आपको गर्मी से काफी राहत देने के साथ-साथ अट्रैक्टिव और स्टाइलिश लुक प्रोवाइड करता है। ऐसा ड्रेस आपको ऑनलाइन 300 से ₹400 तक में मिल जाएगा।

टिप्स

इस ड्रेस के साथ हाई हील्स काफी जंचेगा इसके अलावा मेकअप के लिए आप अपने लिप्स को बोल्ड लुक देकर इस ड्रेस के लुक को और भी इनहैंस कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें: इन डिजाइनर ब्लाउज डिजाइंस के साथ अपने लहंगे और साड़ी को दे एक यूनिक खूबसूरती

प्लेन साड़ी

IMG 20230531 183908

साड़ी एक ऐसा ड्रेस है जो सभी लड़की को काफी पसंद होता है पर गर्मियों में साड़ी पहनने से पहले सभी एक बार जरुर सोचते हैं कि की साड़ी वियर करना थोड़ा हैवी हो जाता है। अगर आप गर्मियों में साड़ी स्टाइल करना चाहती है तो आप इस तरह की साड़ी को स्टाइल करें ऐसे साड़ियां आपको लाइट फील करवाएंगी। इस तरह की साड़ी आपको ₹500 तक में मिल जाती है।

टिप्स

ऐसी साड़ी के साथ में असली हेयर स्टाइल काफी खूबसूरत दिखता है। साथ में आप हाथों में ऑक्सिडाइज चूड़ियां और गले में खूबसूरत ऑक्सिडाइज चोकर कैरी कर सकती हैं।

Image courtesy: Instagram