महिलाएं खुद को स्टाइलिश दिखाने के लिए सभी ट्रिक्स एंड टिप्स फॉलो करती हैं। वह अपने लुक्स के साथ कभी भी कोई काॅम्प्रोमाइज नहीं करना चाहती, और अगर बात करें वेडिंग सीजन की तब तो बिल्कुल भी नहीं। इस समय वेडिंग सीजन चल रहा है इसलिए हमें ढेरों जिम्मेदारियों को निभाने के साथ-साथ अपने लुक का भी ध्यान रखना पड़ता है जो कि हमारे लिए थोड़ा सा मुश्किल वाला टास्क होता है इसलिए हम आपके इसी प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए इस आर्टिकल में कुछ ऐसे लेटेस्ट ड्रेसेस के डिजाइन लेकर आए हैं जिन्हें आप हल्दी फंक्शन में वेयर करके खुद को अप टू डेट दिखा सकती हैं।
साड़ी विथ केप

मृणाल ठाकुर का यह आउटफिट हम लड़कियों के लिए इस वेडिंग सीजन के लिए काफी इंस्पिरेशनल है। आजकल केप स्टाइल करने का ट्रेंड काफी जोरों शोरों से है। लड़कियां अपनी खुद की हल्दी में भी इस तरह के साड़ी और केप को स्टाइल कर सकती हैं। इस आउटफिट से आपका हल्दी लुक काफी जबरदस्त होने वाला है। इस साड़ी के साथ मेसी हेयर बन काफी खूबसूरत दिखेगा साथ ही कलरफुल आई मेकअप आपके लुक में और भी जान डाल देगा।
गाउन विथ स्टाइलिश केप

आप देख सकती हैं कि इस केप का लुक कितना शानदार है। यह स्टाइलिश केप आपको एक डिजाइनर आउटफिट वाला लुक देगा। इस आउटफिट से आपको स्टाइलिश दुपट्टा वाला लुक भी मिलेगा। ऐसे आउटफिट के साथ आप कानों में हेवी इयररिंग्स और रोजी चीक्स वाला मेकअप लुक ट्राई कर सकती हैं।
गाउन कम साड़ी विथ केप

यह ड्रेस भी आपके हल्दी लुक के लिए काफी स्टाइलिश होने वाला है। इस ड्रेस को थ्री पिस में डिजाइन किया गया है। पहला तो एक गाउन है उसके ऊपर दुपट्टे को बिल्कुल साड़ी की तरह ड्रेप किया गया है। जो कि देखने में बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है। इसके साथ आपको एक स्टाइलिश केप और सिग्नेचर एंब्रॉयडर्ड बेल्ट भी मिलता है। इस ड्रेस के साथ आप चोकर ट्राई कर सकती हैं। साथ ही लाइट मेकअप और सॉफ्ट कर्ल्स भी ट्राई कर सकती हैं।
एंब्रॉयडर्ड गाउन विथ केप

अगर आप थोड़ा फंकी लुक चाहती हैं तो आप इस ड्रेस को ट्राई कर सकती हैं। एसिमिट्रिक गाउन के साथ लाइट पिंक एसिमिट्रिक केप की खूबसूरती काफी जबरदस्त है। इस ड्रेस के साथ आप पतले चेन वाले नेकपीस और इयर स्टड का कॉन्बिनेशन ट्राई कर सकती हैं।
स्कर्ट ब्रालेट विथ पेप्लम केप

हल्दी फंक्शन के लिए आप इस स्टाइल की ड्रेस भी खरीद सकती हैं। इस ड्रेस के ब्रालेट में लगे सिक्विन आपको एक फुल पार्टी वियर लुक देंगे। ऐसी ड्रेस के साथ आप हाई पोनीटेल क्रिएट कर सकती हैं और साथ ही बालों की दो लटों को आगे की तरफ जरूर निकालिएगा। इससे आप का लुक और भी खूबसूरत आएगा साथ ही पंजाबी जूती आपके लुक को और भी इनहैंस कर देगी।
रेडी टू वियर साड़ी

आजकल रेडी टू वियर साड़ियां काफी ट्रेंड में है जिन लड़कियों को साड़ी पहनने का काफी शौक होता है पर वह उसे पहनने में कठिनाई का सामना करती हैं तो उनके लिए इस तरह की साड़ियां परफेक्ट है। इन साड़ियों में आपको अलग-अलग तरह के पैटर्न देखने को मिल जाते हैं। इस साड़ी को आप हाथों में हल्की चूड़ियां बालों में बन और हाई हिल्स के साथ सस्टाइल कर सकती हैं।
लहंगा विथ रफल दुपट्टा

यह रफल लुक वाला ड्रेस आपको हल्दी फंक्शन में सबसे हटकर दिखाएगा। इसके साथ अटैच पेप्लम टॉप का लुक भी काफी शानदार है। ऐसे लहंगे के साथ आप चोकर और हल्का मांग टीका भी स्टाइल कर सकती हैं। आप अपने हेयर स्टाइल को ओपन हेयर के अलावा स्लीक बन के साथ भी कंप्लीट कर सकती हैं।
लहंगा विथ पोंचो ब्लाउज

इस तरह का प्रिंटेड लहंगा भी आप अपनी हल्दी फंक्शन के लिए चुन सकती हैं। साथ ही पोंचो ब्लाउज कभी भी आउट ऑफ़ फैशन नहीं होते हैं। जिससे आपको एक स्टाइलिश लुक भी मिलेगा। इस आउटफिट के साथ आप बालों में हाई हेयर बन क्रिएट कर सकती हैं साथ में हल्का मांग टीका आपके हेयर स्टाइल को पूरी तरह कंप्लीट कर देगा। और कानों में हैवी इयररिंग्स आपके लुक में जान डाल देंगे।
पेप्लम कुर्ता विथ स्कर्ट

इस मल्टी कलर पेप्लम कुर्ता का स्टाइल काफी यूनिक है। इस कुर्ते पर मल्टी कलर प्रिंट के साथ एंब्रॉयडरी भी की गई है जिससे आप इस तरह की ड्रेस के साथ में किसी भी कलर की जूलरी को पेयर कर सकती हैं। इस ड्रेस के साथ में आप हाथों में चार,पांच मल्टीकलर के कड़ों को स्टाइल कर सकती हैं। इसके अलावा स्लीक ओपन हेयर और हैवी इयररिंग्स आपको गॉर्जियस और शिक लुक देगा।
Image courtesy: Ajio, Pernia’s, Instagram