हल्दी फंक्शन एक वेडिंग फंक्शन का मुख्य हिस्सा होता है जिसे हम हर फंक्शन की तरह बहुत ही यादगार बनाना चाहते हैं इसीलिए हम हल्दी फंक्शन के लिए थीम के अकॉर्डिंग यलो आउटफिट सेलेक्ट करते हैं। और हमेशा से ही चला आ रहा है कि हल्दी के लिए सभी लोग यलो आउटफिट ही पहनना पसंद करते हैं पर अब बदलते फैशन के दौर के साथ अब लोग कलर्स के साथ में एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं अब सभी लोग यलो नहीं कुछ अन्य रंगों को हल्दी फंक्शन के लिए पसंद कर रहे हैं जो कि काफी स्टाइलिश और यूनिक दिखते हैं। आप भी अपनी हल्दी के लिए इस बार कुछ अलग ट्राई करके एक नया ट्रेंड सेट कर सकती हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं कुछ ऐसे हल्दी आउटफिट कलर्स जो आपकी हल्दी को एक नया ट्रेंड देंगे।

नियॉन कलर ड्रेस

Neon colour dress

अगर आप भी इस बार कुछ नया और अलग करने का सोच रही है तो आप यलो कलर को छोड़कर नियॉन कलर ट्राई कर सकतती हैं। नियॉन कलर भी आपके हल्दी लुक को ब्यूटीफुल और यूनीक बनाने में पूरी तरह सफल रहेगा।

यह भी पढ़ें: अपने लहंगे के ब्लाउज में क्रिएट करवाएं ये खूबसूरत डिजाइंस

टाई एंड डाई ड्रेस

Tie and die method dress

टाई एंड डाई मेथड के तो सभी कपड़े खूबसूरत दिखते हैं पर यह टाइ और डाई वाले आउटफिट्स आपके हल्दी को भी खूबसूरत बना सकते हैं। अगर आप भी ऐसे रंगों को पसंद करती हैं तो आप इस तरह के आउटफिट को ट्राई कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें: ब्राइड्स अपने लुक को ट्रेंडी दिखाने के लिए चुनें इस तरह के फुट वेयर्स

बेज कलर ड्रेस

Beige colour dress

आजकल बेज कलर्स का काफी ज्यादा ट्रेंड है सभी लोग इस कलर के आउटफिट को हर फंक्शन में कैरी करना पसंद करते हैं। आप भी अपने हल्दी फंक्शन के लिए बेज कलर को चुन सकती हैं। ये कलर्स वाकई में काफी खूबसूरत दिखते हैं।

यह भी पढ़ें: वेडिंग फंक्शन में पहनेंगी इस कलर का लहंगा तो सभी की निगाहें टिक जाएंगी आप पर

पीच कलर ड्रेस

Kiara Advani haldi function dress

हाल ही में कियारा आडवाणी की शादी संपन्न हुई थी कियारा आडवाणी ने अपने हल्दी फंक्शन से लेकर शादी तक सभी में एक नया ट्रेंड सेट किया। कियारा ने अपने हल्दी फंक्शन के लिए पीच कलर के आउटफिट को चूज़ किया जो कि काफी खूबसूरत दिख रहा था।

यह भी पढ़ें: हल्दी फंक्शन के लिए इन ट्रेंडी आउटफिट्स के साथ खुद को करें स्टाइल

व्हाइट कलर ड्रेस

Hansika Motwani haldi function dress

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मोस्ट ग्लैमरस डीवा हंसिका मोटवानी ने अपनी हल्दी फंक्शन में व्हाइट कलर के आउटफिट वेयर किए थे यह व्हाइट कलर आउटफिट काफी सोबर और लवली लुक्स वाले थे।