हल्दी फंक्शन एक वेडिंग फंक्शन का मुख्य हिस्सा होता है जिसे हम हर फंक्शन की तरह बहुत ही यादगार बनाना चाहते हैं इसीलिए हम हल्दी फंक्शन के लिए थीम के अकॉर्डिंग यलो आउटफिट सेलेक्ट करते हैं। और हमेशा से ही चला आ रहा है कि हल्दी के लिए सभी लोग यलो आउटफिट ही पहनना पसंद करते हैं पर अब बदलते फैशन के दौर के साथ अब लोग कलर्स के साथ में एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं अब सभी लोग यलो नहीं कुछ अन्य रंगों को हल्दी फंक्शन के लिए पसंद कर रहे हैं जो कि काफी स्टाइलिश और यूनिक दिखते हैं। आप भी अपनी हल्दी के लिए इस बार कुछ अलग ट्राई करके एक नया ट्रेंड सेट कर सकती हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं कुछ ऐसे हल्दी आउटफिट कलर्स जो आपकी हल्दी को एक नया ट्रेंड देंगे।
नियॉन कलर ड्रेस

अगर आप भी इस बार कुछ नया और अलग करने का सोच रही है तो आप यलो कलर को छोड़कर नियॉन कलर ट्राई कर सकतती हैं। नियॉन कलर भी आपके हल्दी लुक को ब्यूटीफुल और यूनीक बनाने में पूरी तरह सफल रहेगा।
यह भी पढ़ें: अपने लहंगे के ब्लाउज में क्रिएट करवाएं ये खूबसूरत डिजाइंस
टाई एंड डाई ड्रेस

टाई एंड डाई मेथड के तो सभी कपड़े खूबसूरत दिखते हैं पर यह टाइ और डाई वाले आउटफिट्स आपके हल्दी को भी खूबसूरत बना सकते हैं। अगर आप भी ऐसे रंगों को पसंद करती हैं तो आप इस तरह के आउटफिट को ट्राई कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें: ब्राइड्स अपने लुक को ट्रेंडी दिखाने के लिए चुनें इस तरह के फुट वेयर्स
बेज कलर ड्रेस

आजकल बेज कलर्स का काफी ज्यादा ट्रेंड है सभी लोग इस कलर के आउटफिट को हर फंक्शन में कैरी करना पसंद करते हैं। आप भी अपने हल्दी फंक्शन के लिए बेज कलर को चुन सकती हैं। ये कलर्स वाकई में काफी खूबसूरत दिखते हैं।
यह भी पढ़ें: वेडिंग फंक्शन में पहनेंगी इस कलर का लहंगा तो सभी की निगाहें टिक जाएंगी आप पर
पीच कलर ड्रेस

हाल ही में कियारा आडवाणी की शादी संपन्न हुई थी कियारा आडवाणी ने अपने हल्दी फंक्शन से लेकर शादी तक सभी में एक नया ट्रेंड सेट किया। कियारा ने अपने हल्दी फंक्शन के लिए पीच कलर के आउटफिट को चूज़ किया जो कि काफी खूबसूरत दिख रहा था।
यह भी पढ़ें: हल्दी फंक्शन के लिए इन ट्रेंडी आउटफिट्स के साथ खुद को करें स्टाइल
व्हाइट कलर ड्रेस

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मोस्ट ग्लैमरस डीवा हंसिका मोटवानी ने अपनी हल्दी फंक्शन में व्हाइट कलर के आउटफिट वेयर किए थे यह व्हाइट कलर आउटफिट काफी सोबर और लवली लुक्स वाले थे।