इन दिनों में बैगी या फ्लेयर्ड पैंट्स का काफी ज्यादा ट्रेंड है। हर किसी को इस तरह के पैंट्स को पहने हुए देखा जा रहा है चाहे वह सेलिब्रिटी हो या फिर कोई नॉर्मल विमेन सभी इस तरह के लुक वाले पैंट्स को काफी पसंद कर रहे हैं। इतना ही नहीं हमें इस तरह के फ्लेयर्ड पैंट्स में काफी सारे डिजाइंस और वैरायटी देखने को मिल जाते हैं । इस तरह के पैंट्स को स्टाइल करने के लिए थोड़ा ध्यान देने की जरूरत होती है तभी आप का लुक मॉडर्न और क्लासी दिखता है। आज इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे ही स्टाइलिश पैंट्स के बारे में बात करने वाले हैं जो इस वक्त काफी ट्रेंड में चल रहे हैं।

पैंट्स विथ फेदर

Pants with feather

इसमें कोई दो राय नहीं है कि फेदर टच वाले सभी आउटफिट काफी स्टाइलिश दिखते हैं। इस पैंट में लगे फेदर काफी यूनिक और स्टाइलिश दिख रहे हैं। ऐसे पैंट्स को आप क्रॉप टॉप के साथ पेयर कर सकती हैं। साथ ही हाई हील्स या फिर स्टीलेटोस के साथ अपने लुक को और भी ग्लैमअप कर सकती हैं। इस तरह के मिलते जुलते पैंट आपको मार्केट में ₹1000 से लेकर ₹2000 तक में आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें: प्रिंटेड जींस के साथ अपने लुक को करें और भी स्टाइलिश

जींस पैंट्स विथ फर

Jeans pant with fur

आपने फ्लेयर्ड जींस तो बहुत सारे ट्राई किए होंगे पर क्या आपने कभी फर के साथ जींस ट्राई किया है। अगर नहीं किया है तो एक बार जरूर ट्राई करके देखिएगा। वाकई में इसका लुक काफी कमाल का लगता है। इस तरह के जींस के साथ आप क्रॉप टॉप कैरी कर सकती हैं साथ में चाहे तो जैकेट भी वेयर कर सकती हैं। इस तरह के जींस आपको ₹1000 से लेकर ₹1500 तक में आसानी से मिल जाते हैं।

यह भी पढ़ें: प्लाजो और शरारा के ये सेट्स आपको बनाएंगे और भी खूबसूरत

पैंट्स विथ डिजाइनर लुक

Pants with designer look

प्रिंटेड जींस और पैंट्स ने भी इस वक्त फैशन की वार्डरोब में अपनी अच्छी जगह बनाई हैं। और यह सभी विमेंस को काफी पसंद भी आ रही है। इस तरह के पैंट्स को आप किसी भी तरह के टॉप या फिर क्रॉप टॉप के साथ कैरी कर सकती हैं ओवरसाइज टॉप्स भी इसके साथ अच्छे दिखते हैं। इस तरह का डिजाइनर लुक वाला पैंट आपको ₹1500 से लेकर ₹2000 तक में आसानी से मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें: पुराने स्नीकर्स को छोड़िए और इन स्नीकर्स के साथ बढ़ाइए अपने पैरों की खूबसूरती

पैंट्स विथ टैजल्स

Pants with tassel

आजकल टैजल्स वाली पैंट्स को भी काफी पसंद किया जा रहा है। इस तरह की पैंट्स हमें एक फंकी और स्टाइलिश लुक देते हैं। इस तरह के पैंट को आप किसी भी लूज स्वेटर या फिर बॉयफ्रेंड टी-शर्ट या फिर क्रॉप टॉप के साथ भी वेयर कर सकती हैं। हाई हील्स इस पैंट के लुक को और ग्लैमरस दिखाते हैं। इस तरह के पैंट आपको ₹1000 से लेकर ₹1500 तक में आसानी से मिल जाएंगे।

Image courtesy: Instagram, Urbanic, Zae