क्रिसमस वाला खास दिन बस आने ही वाला है। दिसंबर का महीना चल रहा है इस टाइम पर काफी ठंड भी रहती है। विमेंस को इस महिने में नॉर्मल फैब्रिक से बने पार्टी ड्रेसेस पहनने पर काफी ठंड का सामना करना पड़ता है। फैशन के कारण लड़कियां इस तरह के ड्रेसेस पहन तो लेती हैं पर वो ठंड के कारण काफी अन्कम्फरटेबल फील करती हैं। इसलिए विमेन्स को विंटर के लिए ऐसे पार्टी ड्रेसेस चुनने चाहिए जो विंटर के लिए हो और पार्टी वियर भी हो। यहाँ पर हम कुछ ऐसे विंटर ड्रेसेस के बारे में बात करेंगे जो की आपके इस साल की क्रिसमस पार्टी को और भी यादगार और कंफर्ट बनाने में आपकी लिए काफी हेल्पफुल रहने वाले हैं।

स्वेटर ड्रेसेस

InCollage 20221221 172049479
Sweater dress

आपको विंटर सीज़न की पार्टीज को अटेंड करने के लिए इस तरह के विंटर ड्रेसेस को चुनने चाहिए। चाहे वो इस साल की क्रिसमस पार्टी हो या फिर अन्य कोई और पार्टी, इस तरह के ड्रेसेज आपकी हर पार्टी में चार चाँद लगाने के लिए काफी है। ये ड्रेसेस आपको फैशनेबल दिखाने के साथ साथ गर्माहट भी देंगे। ये ड्रेसेस आपको कई डिजाइंस में मिल जाएंगे।

टिप्स:

इन स्वेटर ड्रेसेस के साथ आप अपने हैयर को ओपन रखने के बजाय कोई हेयर स्टाइल भी क्रिएट कर सकती हैं। बालों में अगर आप कोई हेयर ऐक्सेसरीज का यूज करती हैं तो वो आपके लूक को और भी ब्यूटीफुल बना देगा। इन ड्रेसेस के साथ आप स्नीकर्स या फिर बूट या हाई नी बूट वेयर कर सकती हैं। साथ ही अपने आई मेकअप को ग्लिटरी रखने से आपका लुक पूरा पार्टी वाला आएगा।

ब्लेजर ड्रेसेस

InCollage 20221221 171928478
Blazzer dress

इसमें कोई दो राय नहीं है कि इस तरह के ब्लेजर ड्रेसेस आपके लुक को और भी ग्लैमरस दिखाएंगे। इस तरह के सीक्विन ब्लेजर ड्रेसेस आपकी नाइट पार्टी के लिए बिल्कुल परफेक्ट रहने वाले हैं। ये ड्रेसेस आपको कई कलर्स और प्लेन फैब्रिक और फुल सीक्विन के साथ साथ कई डिजाइंस में मिल जाते हैं। ये ब्लेजर ड्रेसेस भी आपको पूरी तरह से विंटर से प्रोटेक्ट भी करेंगे और आपको एक फैशनेबल और हॉट लुक भी देंगे।

टिप्स:

इन ब्लेजर ड्रेसेस के साथ में आप ओपन हेयर के अलावा पोनीटेल करेंगी तो उसका लुक भी काफी सुंदर आता है। इसके अलावा इसके साथ हाई हील्स काफी अच्छे लगते हैं। मेकअप में स्मोकी आइज़ और न्यूड लिप्स आपके लूक को और भी ग्लैम अप कर देंगे। इस तरह की ड्रेस के साथ आप वेस्टर्न चोकर भी कैरी कर सकती हैं।

बॉडीकॉन विंटर ड्रेसेस

InCollage 20221221 172223739
Bodycon winter dress

अगर आप स्लिम फिट फिगर वाली हैं तो फिर आपको इस तरह के बॉडीकॉन ड्रेसेस जरूर ट्राई करने चाहिए। ये ड्रेसेस शॉर्ट लेंथ और लॉन्ग लेंथ दोनों में ही कॉफी ब्यूटीफुल लगते हैं। अगर आपकी चॉइस प्लेन फैब्रिक की है तो आप इस तरह के प्लेन फैब्रिक वाले ड्रेसेस को चुनें। पर यदि आपको एक स्पार्कली और शिमरी लुक चाहिए तो आप ऐसे सीक्विन वाले ड्रेस को चुन सकती है। ये ड्रेसेस आपको विंटर प्रोटेक्शन के साथ साथ एक गॉर्जियस लुक भी प्रोवाइड करेंगे।

टिप्स:

इन ड्रेसेस के साथ आप अपने लिप्स को एक डार्क और बोल्ड लुक दीजिये, इससे आपका मेकअप काफी निखर कर आएगा। साथ ही अपने आईज को लाइट लूक दीजिए। हेयर को ओपन रखने के अलावा इन ड्रेसेज के साथ हेयर बन भी काफी ब्यूटीफुल लगेगा। इन ड्रेसेस के साथ आप कोई भी पेंडेंट या थिन नेकपीस वेयर कर सकती हैं। हाई हील्स और बूट्स दोनों ही इन पर काफी अच्छे लगेंगे।

Image courtesy: Nykaa & Urbanic