स्टाइलिश दिखने के लिए हम तरह तरह की चीजों को ट्राई करना पसंद करते हैं, उसके लिए हम ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन मार्केट तक नई-नई और ट्रेंडी चीजों की तलाश करते हैं। अगर बात करें साड़ी या फिर लहंगे की तो ब्लाउज तो दोनों के साथ ही कंपलसरी होता है। पर इसी ब्लाउज को हम थोड़ा सा डिजाइनर टच देकर इसे और भी स्टाइलिश बना सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको डिजाइनर ब्लाउज के कुछ कैसे डिजाइंस दिखाने वाले हैं जिन्हें आप भी अपने ब्लाउज में बनवा सकती हैं और एक डिजाइनर वाला लुक पा सकती हैं।
ऑफ शोल्डर ब्लाउज

एसे हेवी ऑफ शोल्डर ब्लाउज के डिजाइंस आप किसी भी पार्टी वियर साड़ी या फिर लहंगे में बनवा सकती हैं। आप चाहे तो किसी भी सिंपल साड़ी के साथ भी इस तरह का हेवी ब्लाउज अटैच करवा सकती हैं। हर तरह के ब्लाउज के साथ यह लुक काफी अच्छा दिखता है।
यह भी पढ़ें: हल्दी फंक्शन के लिए इन ट्रेंडी आउटफिट्स के साथ खुद को करें स्टाइल
टिप्स
ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ में हेवी चोकर काफी खूबसूरत दिखते हैं। आप भी चाहें तो इन ब्लाउज के स्लीव्स पर स्मॉल टैजल अटैच करवा कर इसके लुक को और भी इनहैंस कर सकती हैं।
एंब्राॅयडर्ड स्लीवलेस ब्लाउज

स्लीवलेस ब्लाउज एवरग्रीन होते हैं और यह कभी भी आउट ऑफ ऐसे नहीं होते। ऐसे ब्लाउज प्लेन हो या फिर एंब्रायडर्ड दोनों ही देखने में काफी खूबसूरत होते हैं और यह हर तरह की साड़ी के साथ परफेक्ट जाते हैं।
यह भी पढ़ें: मेकअप के ये टिप्स आएंगे आपके बड़े काम
टिप्स
ऐसे ब्लाउज के साथ आप चोकर या नेकलेस कुछ भी स्टाइल कर सकती हैं साथ ही स्टाइलिश बाजूबंद आपके इस ब्लाउज के लुक को और भी क्लासी लुक दे देगा।
हार्ट शेप ब्लाउज

हार्ट शेप वाले ब्लाउज के डिजाइंस काफी सेंसुअस और अट्रैक्टिव लुक देते हैं। ऐसे ब्लाउज का थिन स्ट्रिप हमें हॉट लुक देने में हेल्प करेगा। इस तरह के ब्लाउज को आप किसी भी पार्टी या फंक्शन के लिए बनवा सकती हैं।
टिप्स
इस ब्लाउज के लुक को हाईलाइट करने के लिए आप मिनिमल जूलरी कैरी करेंगी तो इस ब्लाउज का लुक काफी खिल कर आएगा।
हॉल्टर नेक ब्लाउज

हॉल्टर नेक वाले डिजाइंस भी हमेशा से लड़कियों की पहली पसंद रहे हैं। हॉल्टर नेक वाले चाहे टॉप हो या ब्लाउज सभी काफी अच्छे दिखते हैं। इस तरह के ब्लाउज पूरी तरह प्लेन साड़ी के साथ और एंब्रायडर्ड साड़ी दोनों के साथ ही काफी अच्छे दिखते हैं।
टिप्स
ऐसे ब्लाउज लुक के साथ आप मेकअप को न्यूड चुन सकती हैं। साथ ही बालों में हेयर बन क्रिएट करके अपने इस ब्लाउज लुक को और भी हाईलाइट कर सकती हैं।
Image courtesy: Instagram