एक ब्राइड के लिए उसके शादी का लहंगा बहुत स्पेशल होता है। अपनी शादी के लिए लहंगे का चुनाव वह बहुत सोच समझकर ही करती है। और उसी स्पेशल लहंगे में ये प्यारे लटकन चार चाँद लगाने का काम करते हैं। हर फैशन ट्रेंड की तरह लटकनो का भी ट्रेंड बदलता रहता है। बदलते वक्त के साथ मार्केट में नए नए लटकन के डिजाइन के कलेक्शन आते रहते हैं। यहाँ पर आप कुछ ऐसे लटकन के कलेक्शन देखेंगे जो आपके ब्राइडल लहंगे को स्पेशल बनाने के साथ साथ काफी खूबसूरत भी बना देंगे।
गुड्डा गुड़िया डिजाइन लटकन
इस तरह के गुड्डा और गुड़िया लटकन में एक कपल को दिखाया जाता है। जो दूल्हा और दुल्हन को रिप्रेजेंट करने का काम करते हैं। इस तरह के लटकन आपको छोटे या बड़े कोई भी साइज में मिल जाते हैं। इन लटकन की खास बात यह है कि ये देखने में काफी क्यूट लगते हैं। इसके अलावा गुड्डे में अपने दूल्हे का नाम और गुड़िया ने अपना नाम भी लिखवा सकती हैं। ये लटकन वाकई में आपके लहंगे को एक स्पेशल लुक देने में पूरी तरह कामयाब रहेंगे।

कस्टमाइज्ड लटकन

ये लटकन भी पूरी तरह हैंड मेड होते हैं। इन लटकनों में दूल्हा और दुल्हन का नाम लिखा हुआ होता है। इसके अलावा आप चाहें तो कोई और भी मैसेज लिखवा सकती हैं, जो भी आपका मन हो। ये लटकन हेवी लुक होने के साथ साथ सुंदर भी दिखते हैं। इसलिए आपकी ब्राइडल लहंगे के लिए ये पूरी तरह फिट रहेंगे। ये लटकन भी मार्केट में कई डिजाइंस में अवेलेबल हैं।
एनिमल्स डिजाइन लटकन


ये लटकन भी आपके ब्राइडल लहंगे के लुक को कंप्लीट करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। ये लटकन भी कस्टमाइज लटकन होते हैं। आप अपनी मनपसंद अनुसार जो चाहे वो एनीमल क्रिएट करवा सकती हैं। क्लॉथ से बने इन लटकनों को मोतियों और जरी का वर्क करके डेकोरेट किया जाता है। ये लटकन आपको एक ट्रेंडी और क्लासी लुक देने में काफी अहम रोल निभाएंगे। इस तरह के लटकन आप लहंगे के आलावा चोली में भी लगा सकती हैं। चोली में भी इनका लूक बेहद शानदार लगता है।
मिरर लटकन

मिरर से क्रिएट किया हुआ हर एक चीज़ काफी सुन्दर दिखता है चाहे वो लहंगा हो या फिर लटकन ही क्यों न हो। मिरर वाले लटकन आपके लहंगे की खूबसूरती को दोगुना कर देते हैं। इन मिरर वाले लटकनों की डायमंड जैसी शाइन आपके लहंगे को तारों की तरह सजा देते हैं। इन लटकनो की खास बात यह है कि ये क्लासी और ट्रेंडी होने के साथ साथ लाइट वेट भी होते हैं। अगर आप लाइट वेट लटकन लेना चाहती हैं तो आप मिरर वाले लटकनों को ट्राई करिए ये लटकन आपके लिए बेस्ट रहेंगे।
सिलेंड्रिकल शेप लटकन

इस समय सिलेंड्रिकल शेप के लटकन भी काफी ट्रेंड में हैं। ये लटकन आपके किसी भी लहंगे को हेवी लुक देने के लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेंगे। इन लटकनों में लगे हेवी पर्ल्स और स्टोन्स इसके लुक को और भी खूबसूरत बना देते हैं। इन लटकनों को आप लहंगे के अलावा ब्लाउज में भी लगा सकती हैं। इस तरह के लटकनों से आपके ब्लाउज और लहंगे की खूबसूरती में चार चांद लग जायेगा।