हम सभी को मेकअप करना काफी पसंद होता है पर मेकअप करते समय हमें कई सारी बातों का ध्यान रखना होता है हमें अपने स्किन टोन से लेकर फेस के शेप का भी ध्यान रखना होता है और साथ ही साथ हमें स्किन केयर रूटीन का भी जरूर ध्यान रखना चाहिए। वही मेकअप के कुछ छोटे-छोटे टिप्स और ट्रिक्स आपके मेकअप को फ्लालेस और आसान बनाने में हेल्प करते हैं इसीलिए हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं कुछ ऐसे ही टिप्स जिनके जरिए आप अपने मेकअप को और भी ईजी बना सकती हैं।

जान लें प्राइमर लगाने का सही तरीका

Makeup tips

यह तो हम सभी जानते हैं कि मेकअप से पहले प्राइमर लगाना चाहिए पर प्राइमर लगाने का भी एक तरीका होता है। हमेशा प्राइमर लगाते समय आप अपने फेस पर प्राइमर की एक लेयर क्रिएट करें जैसे नोज के पास से प्राइमर की लेयर को लगना स्टार्ट करिए और आइज के आउटर कॉर्नर पर खत्म करिए इस तरह से आपको एक परफेक्ट लेयरिंग करनी चाहिए। प्राइमर की कोटिंग अच्छे से करने से आपका फाउंडेशन भी इजीली ब्लेंड होता है अगर आपका प्राइमर अच्छे से नहीं लग पाता है तो इससे  आपका मेकअप प्रोडक्ट आपके पोर्स के जरिए आपकी स्किन में एब्जॉर्ब हो जाता है जिससे आपको पिंपल और एक्ने ब्रेक आउट होते हैं।

यह भी पढ़ें: अगर आपके भी चेहरे से मेकअप प्रोडक्ट हो जाता है सेपरेट, तो ध्यान रखें कुछ इन जरूरी स्टेप्स का

फाउंडेशन खरीदते समय ध्यान रखें यह बात

Makeup tips

 

जब भी आप एक नया फाउंडेशन खरीदने जाते हैं तो आपने देखा होगा कि सेलर हमेशा आपको हाथों में फाउंडेशन का पैच टेस्ट करके दिखाता है पर आपको एक बात जान लेना चाहिए कि कभी भी फाउंडेशन का शेड हाथों में एक्चुअल पता नहीं चलता आप चाहे डार्क शेड का फाउंडेशन अप्लाई करें या फिर लाइट शेड का आपको अपने हाथों में बहुत ज्यादा अंतर नहीं पता चल पाता है इसीलिए हमेशा फाउंडेशन लेते समय अपने जॉ लाइन पर ही फाउंडेशन का पैच टेस्ट लें।

यह भी पढ़ें: अगर आप भी हैं सेल्यूलाइट से परेशान तो यह चीजें आपको दिला देंगे सेल्यूलाइट से छुटकारा

अंडर आई मेकअप करते समय ध्यान रखें इस बात का

Makeup tips

 

जब भी आप अंडर आई एरिया का मेकअप करना स्टार्ट करें तो हमेशा आपको ऊपर की ओर देखते हुए मेकअप करना चाहिए नहीं तो आपकी आइज के नीचे क्रिज लाइन पड़ जाएगा इसीलिए फटाफट आपने जो भी प्रोडक्ट अप्लाई किया है उसे ऊपर देखते हुए ही लॉक कर लेना चाहिए।