मेकअप एक ऐसा आर्ट है जिसको सीखने में वक्त लगता है और एक प्रोफेशनल और अच्छा मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए अच्छी लर्निंग के साथ-साथ प्रैक्टिस की भी काफी जरूरत होती है। क्योंकि मेकअप में थोड़ी सी गलतियां आपके चेहरे को सुंदर दिखने की बजाय बदसूरत भी बना सकती हैं, इसीलिए मेकअप करने से पहले और मेकअप के बीच में हमें काफी कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी होता है। मेकअप करते वक्त हम अपने स्किन पर बहुत सारे प्रोडक्ट्स अप्लाई करते हैं और इन प्रॉडक्ट्स को कैसे और कब अप्लाई करना है इसके बारे में भी काफी डिटेल नॉलेज होनी चाहिए। अक्सर कई वूमेंस के साथ ऐसा देखा गया है कि उनके चेहरे से उनका मेकअप सेपरेट होने लगता है तो इसके लिए हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे टिप्स जिन्हें फॉलो करके आप एक फ्लालेस मेकअप लुक पा सकती हैं।
स्टेप नं-1

मेकअप को स्टार्ट करने से पहले हम एक स्किन केयर रूटीन फॉलो करते हैं, सबसे बड़ी ध्यान देने वाली बात यहीं पर होती है अगर हमने स्किन केयर रूटीन में कुछ ऑयल बेस चीज यूज की है और मेकअप करते टाइम कुछ ऐसी चीजों का यूज किया है जो वॉटर बेस है, तो डेफिनेटली कुछ टाइम बाद आपका मेकअप आपकी स्किन से सेपरेट होने लगेगा इसीलिए हमें हमेशा एक ही कंसिस्टेंसी वाला प्रोडक्ट यूज करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: इस फेस्टिव सीजन के लिए चुनें अनारकली कुर्ता के ये लेटेस्ट डिजाइंस
स्टेप नं -2

ऐसी बहुत सारी विमेंस हैं जिनकी स्किन काफी ऑयली होती है या फिर जिनका टी जोन ऑयली होता है, तो ऐसी कंडीशन में उन विमेंस को हमेशा ऐसे प्राइमर का यूज करना चाहिए जो ऑयल कंट्रोल हो क्योंकि इस तरह का प्राइमर भी आपके मेकअप को आपकी स्किन से सेपरेट होने से प्रोटेक्ट करेगा।
यह भी पढ़ें: आने वाले त्योहारों पर क्रिएट करें यह खूबसूरत एथेनिक लुक्स
स्टेप नं -3

बहुत सारी विमेंस क्या करती हैं कि जब भी उन्हें फाउंडेशन अप्लाई करना होता है तो पूरे फेस पर डायरेक्टली फाउंडेशन अप्लाई करती है पर आपको अपने अपर लिप और नोज एरिया यानी की टी जोन एरिया पर डायरेक्टली फाउंडेशन अप्लाई करने से बचना चाहिए।क्योंकि आपका टी जोन वैसे भी ऑयली होता है और अगर आप डायरेक्टली फाउंडेशन अप्लाई करेंगे तो डेफिनेटली आपका मेकअप सेपरेट हो जाएगा इसीलिए इससे बचने के लिए आपको हमेशा ब्यूटी ब्लेंडर से ही उस एरिया में फाउंडेशन को अप्लाई करना चाहिए।