शरारा एक ऐसा बॉटम वेयर है जो बेहद खूबसूरत दिखता है और पहनने में भी काफी कंफर्टेबल होता है इसके अलावा इसे कई तरह के टॉप के साथ स्टाइल किया जा सकता है। डेली रूटीन हो या फिर कोई भी स्पेशल फंक्शन, वेडिंग फंक्शन सभी में अलग-अलग शरारा के पैटर्न को अपने लुक को खूबसूरत बनाने के लिए चूज किया जा सकता है। इसके अलावा आप किसी भी ड्रेस को खूबसूरत एक्सेसरीज के जरिए और भी अट्रैक्टिव बना सकती है। साथ ही साथ आपको अपनी बॉडी टाइप का भी पूरी तरह ख्याल रखना चाहिए इस आर्टिकल में हम देखेंगे कुछ ऐसे शरारा सेट के अलग-अलग लुक्स जो आपके ब्यूटी को इन्हैंस करने के लिए काफी हेल्पफुल साबित होने वाले हैं।
फ्रंट स्लिट टॉप

शरारा के साथ आप ऐसे फ्रंट स्लीट वाले टॉप को स्टाइल कर सकती है सामंथा ने ऐसे टॉप के साथ हैवी चोकर कैरी किया है और इयररिंग्स को बहुत ही मिनिमल रखा है। साथ ही सामंथा द्वारा कैरी किया हुआ गॉगल उन्हें एक बॉसी लुक दे रहा है।
यह भी पढ़ें: ब्लाउज के ये डिजाइंस आपके लुक को बनाएंगे और भी ग्रेसफुल
लो वैस्ट पेप्लम टॉप

सोनाली बेंद्रे ने रितिका मीरचंदानी का डिजाइन किया हुआ खूबसूरत मेहरून शरारा सेट करी किया है डीप नेक होने के बावजूद भी सोनाली ने अपने इयररिंग्स पर ज्यादा फोकस किया है।
यह भी पढ़ें: इस फेस्टिव सीजन में रीक्रिएट करें ब्लाउज के ये खूबसूरत डिजाइंस
पेप्लम टॉप

वानी कपूर ने रिधि मेहरा का डिजाइन किया हुआ बहुत ही प्यारा सा सिंपल लुक वाला शरारा सेट कैरी किया है इस शरारा की स्लीव्स को चूड़ीदार स्लीव्स में क्रिएट किया गया है जो कि बहुत ही खूबसूरत दिख रहा है वाणी ने अपने लुक्स को पूरी तरह नेचुरल रखा है।
यह भी पढ़ें: पेस्टल कलर ड्रेस के यह खूबसूरत डिजाइंस इंडियन लुक के लिए हैं बिल्कुल परफेक्ट
बस्टियर विद श्रग

शरारा को आप इस तरह के बस्टियर के साथ भी कैरी कर सकती हैं इसके अलावा इसके साथ में कैरी किया हुआ श्रग इसे और भी अट्रैक्टिव बना रहा है। रकुल ने इसे बहुत ही लाइटवेट चोकर के साथ कंप्लीट लुक दिया है।
Image courtesy: Instagram