शरारा एक ऐसा बॉटम वेयर है जो बेहद खूबसूरत दिखता है और पहनने में भी काफी कंफर्टेबल होता है इसके अलावा इसे कई तरह के टॉप के साथ स्टाइल किया जा सकता है। डेली रूटीन हो या फिर कोई भी स्पेशल फंक्शन, वेडिंग फंक्शन सभी में अलग-अलग शरारा के पैटर्न को अपने लुक को खूबसूरत बनाने के लिए चूज किया जा सकता है। इसके अलावा आप किसी भी ड्रेस को खूबसूरत एक्सेसरीज के जरिए और भी अट्रैक्टिव बना सकती है। साथ ही साथ आपको अपनी बॉडी टाइप का भी पूरी तरह ख्याल रखना चाहिए इस आर्टिकल में हम देखेंगे कुछ ऐसे शरारा सेट के अलग-अलग लुक्स जो आपके ब्यूटी को इन्हैंस करने के लिए काफी हेल्पफुल साबित होने वाले हैं।

फ्रंट स्लिट टॉप

Samantha Ruth Prabhu

शरारा के साथ आप ऐसे फ्रंट स्लीट वाले टॉप को स्टाइल कर सकती है सामंथा ने ऐसे टॉप के साथ हैवी चोकर कैरी किया है और इयररिंग्स को बहुत ही मिनिमल रखा है। साथ ही सामंथा द्वारा कैरी किया हुआ गॉगल उन्हें एक बॉसी लुक दे रहा है।

यह भी पढ़ें: ब्लाउज के ये डिजाइंस आपके लुक को बनाएंगे और भी ग्रेसफुल

लो वैस्ट पेप्लम टॉप

Sonali bendre

सोनाली बेंद्रे ने रितिका मीरचंदानी का डिजाइन किया हुआ खूबसूरत मेहरून शरारा सेट करी किया है डीप नेक होने के बावजूद भी सोनाली ने अपने इयररिंग्स पर ज्यादा फोकस किया है।

यह भी पढ़ें: इस फेस्टिव सीजन में रीक्रिएट करें ब्लाउज के ये खूबसूरत डिजाइंस

पेप्लम टॉप

Vaani Kapoor

वानी कपूर ने रिधि मेहरा का डिजाइन किया हुआ बहुत ही प्यारा सा सिंपल लुक वाला शरारा सेट कैरी किया है इस शरारा की स्लीव्स को चूड़ीदार स्लीव्स में क्रिएट किया गया है जो कि बहुत ही खूबसूरत दिख रहा है वाणी ने अपने लुक्स को पूरी तरह नेचुरल रखा है।

यह भी पढ़ें: पेस्टल कलर ड्रेस के यह खूबसूरत डिजाइंस इंडियन लुक के लिए हैं बिल्कुल परफेक्ट

बस्टियर विद श्रग

Rakul preet Singh

शरारा को आप इस तरह के बस्टियर के साथ भी कैरी कर सकती हैं इसके अलावा इसके साथ में कैरी किया हुआ श्रग इसे और भी अट्रैक्टिव बना रहा है। रकुल ने इसे बहुत ही लाइटवेट चोकर के साथ कंप्लीट लुक दिया है।

Image courtesy: Instagram