नवरात्रि आने में बस कुछ ही दिन रह गए हैं और ज्यादातर सभी विमेंस अपनी गरबा नाइट को खास बनाने में लग गई है। शॉपिंग के साथ-साथ विमेंस ने यह भी सोचना स्टार्ट कर दिया है कि उन्हें अपने लुक को कैसे रखना है, इसके लिए ज्यादातर सभी लोग इंटरनेट और अपने चहेते सेलिब्रिटीज का ही सहारा लेते हैं। अगर बात करें हम अपने एथेनिक लुक्स की तो ज्यादातर विमेन ट्रेडिशनल गुजराती और राजस्थानी लुक क्रिएट करना पसंद करती हैं पर अगर आप इस साल कुछ अलग ट्राई करना चाहती है तो इस आर्टिकल को आखिरी तक जरूर पढ़ें।
प्रिंटेड लहंगा विथ दुपट्टा

आपको बता दे कि इस तरह का लहंगा लुक नाइट में काफी अच्छा दिखेगा साथ ही इसका रेड दुपट्टा कांबिनेशन आपको नवरात्रों वाली पूरी फीलिंग भी देगा। उसके साथ में ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी का लुक भी काफी खिलकर आएगा इस तरह का लहंगा आपको 2000 से ₹3000 तक में आसानी से मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें: डांडिया नाइट के लिए यह मेकअप लुक्स हैं बेस्ट
क्रॉप टॉप विथ फ्लेयर्ड पैंट

इतने ज्यादा घेर वाले पैंट के साथ में क्रॉप टॉप का लुक काफी शानदार आता है इस तरह का प्रिंटेड ड्रेस भी आपके गरबा नाइट को खास बनाने के लिए काफी है। इससे मिलता जुलता ड्रेस आपको 1500 से 2000 में मिल जाएगा नहीं तो आप खुद भी इसे अपने टेलर से क्रिएट करवा सकती हैं।
क्रॉप टॉप विथ स्कर्ट

क्रॉप टॉप के साथ में स्कर्ट का कॉन्बिनेशन तो हमेशा से ही एवरग्रीन रहा है पर इस तरह के बिल्कुल ही प्लेन स्कर्ट के साथ में मिरर वर्क क्रॉप टॉप आपके गरबा नाइट को एक ट्रेडिशनल लुक देगा साथ में मैचिंग स्लिंग बैग आपके लुक को आउटस्टैंडिंग दिखाएगा इस तरह के ड्रेस को भी आप एक अफॉर्डेबल प्राइज में क्रिएट करवा सकती हैं।